अग्र सेवा समिति परिवार द्वारा विभिन्न गौशालाओं में गौ सेवा प्रकल्प आयोजित
,26 अक्टूबर को गोपाष्टमी पर गौवंश को 47 सवामणी गौ आहार खिलाया जाएगा : किशन खारीवालश्रीगंगानगर, 22 अक्टूबर 2025: सिद्धपीठ श्री झांकी वाले बालाजी महाराज की प्रेरणा से अग्र सेवा समिति, युवा अग्र सेवा समिति तथा महिला अग्र सेवा समिति परिवार द्वारा दीपोत्सव पर्व के उपलक्ष्य में विभिन्न गौशालाओं में गौ सेवा प्रकल्प आयोजित किए गए। अध्यक्ष किशन खारीवाल ने बताया कि सर्वप्रथम गौ सेवा प्रकल्प के तहत सुखाडिय़ा सर्किल स्थित श्रीगौशाला में गौवंश को 2400 किलो हरा चारा, 100 किलो केले तथा 54 किलो गुड़ खिलाया गया एवं परिंदा विहार में पक्षियों को 55 किलो दाना-चुग्गा खिलाया गया। इस सेवा कार्य में कमलेश-महेश लीला जोधपुर, हृदयान मिश्रा बंगलोर, अमित करण ग्रोवर व देवेन्द्र-कुणल अग्रवाल द्वारा 600-600 किलो हरे चारे, विक्रम गुप्ता व अलिशा-विपुल गर्ग द्वारा 50-50 किलो केले तथा अनिल वालिया द्वारा 55 किलो दाना-चुग्गा का सहयोग दिया गया। इसके साथ-साथ गौ सेवा प्रकल्प के तहत उस्मान खेड़ा स्थित श्री गौशाला में 300 किलो हरा चारा, जयको गौशाला चूनावढ़ कोठी में 200 किलो हरा चारा तथा 19 एमएल स्थित गौशाला में 200 किलो हरा चारा गौवंश को खिलाया गया।
अध्यक्ष किशन खारीवाल ने अग्र समिति परिवार के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि 26 अक्टूबर, रविवार को गौपाष्टमी पर्व के उपलक्ष्य में गोवंश को 47 सवामणी गौ ग्रास तथा पक्षियों को एक सवामणी दाना-चुग्गा खिलाया जाएगा। इसके साथ-साथ अन्नदान-महादान प्रकल्प के तहत जरूरतमंदों को भोजन पैकेट वितरित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रत्येक माह गौ सेवा प्रकल्प के तहत गौमाता को हरा चारा, गुड़ व केले, फल आदि खिलाने के साथ-साथ पक्षियों को दाना-चुग्गा खिलाया जाता है तथा अन्नदान-महादान प्रकल्प के तहत नियमित रूप से जरूरतमंदों को भोजन पैकेट वितरित किए जा रहे हैं। गौ सेवा प्रकल्प के तहत गौवंश के लिए गुड़ व हरे चारे तथा पक्षी विहार में पक्षियों के लिए दाना-चुग्गा की सवामणी लगाने तथा अन्नदान-महादान प्रकल्प के तहत जरूरतमंदों को भोजन पैकेट वितरण के इच्छुक गौभक्त व समाजसेवी समिति परिवार अध्यक्ष किशन खारीवाल मो.नं. 9413376500 से सम्पर्क कर सकते हैं।
इस अवसर पर किशन खारीवाल, राकेश सिंघल, मनीष बाजोरिया, नितिन खारीवाल, योगेश मंगल, विक्रम गुप्ता, विपुल गर्ग, सुरेन्द्रपाल सिंघल, विक्की मित्तल, मोहित अग्रवाल, सत्या बंसल, प्रिन्स गोयल, हिमांशु बंसल सहित अग्र सेवा समिति, युवा अग्र सेवा समिति तथा महिला अग्र सेवा समिति परिवार पदाधिकारी सदस्य एवं गौसेवक उपस्थित थे।
.jpeg)
.jpeg)
0 टिप्पणियाँ