मारवाड़ी युवा मंच द्वारा ‘आनंद सबके लिए’ प्रकल्प के तहत जरूरतमंद बच्चों को ‘दीपोत्सव किट’ वितरित- शिक्षा क्षेत्र में योगदान देते हुए बच्चों को पेंसिल व जमेट्री बॉक्स किट भी प्रदान की गई
श्रीगंगानगर, 20 अक्टूबर 2025: मारवाड़ी युवा मंच मुख्य शाखा श्रीगंगानगर द्वारा दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में ‘आनंद सबके लिए’ प्रकल्प का आयोजन किया गया। सचिव शिव सिंगल ने बताया कि अध्यक्ष गौरव बिहाणी के नेतृत्व में हुए कार्यक्रम में तहत सर्वप्रथम अग्रसेन नगर भारद्वाज कॉलोनी के समीप झुग्गी-झोपडिय़ों में रहने वाले जरूरतमंद बच्चों को ‘दीपोत्सव किट’ का वितरण किया गया, जिसमें मिट्टी के दीपक, मिठाई, खाद्य सामग्री, पटाखे, उपहार आदि सामग्री शामिल है। तत्पश्चात् नाथांवाली स्थित सुपर फोर्टी आश्रम में रहकर अध्ययन करने वाली अभावग्रस्त परिवारों की बालिकाओं को भी ‘दीपोत्सव किट’ वितरित की गई तथा कड़ी मेहनत व अनुशासन द्वारा अध्ययन करके सफलता के नये आयाम स्थापित करने के लिए प्रेरित किया गया।मारवाड़ी युवा मंच द्वारा बालिकाओं को भविष्य में भी यथासंभव सहयोग का आश्वासन दिया गया। इस मौके पर बालिकाओं को अल्पाहार भी करवाया गया। पूर्व अध्यक्ष मदन सिंगल व अंकुर अग्रवाल द्वारा शिक्षा क्षेत्र में योगदान देते हुए बच्चों को पेंसिल व जमेट्री बॉक्स किट प्रदान की गई। जरूरतमंद बच्चों व बालिकाओं ने दीपावली पर उक्त सामग्री प्राप्त कर खुशी का इजहार किया। सफल आयोजन में कार्यक्रम प्रभारी राघव मालपानी, नवीन अग्रवाल, दीपक अग्रवाल ‘कंगन’ सहित समस्त पदाधिकारियों व सदस्यों का सराहनीय सहयोग रहा।
इस अवसर पर निवर्तमान पार्षद ओम मित्तल, मंच के पूर्व अध्यक्ष राकेश गोयल ‘मास्टरजी’, राकेश गोयल ‘रिंकू’, पूर्ण घोड़ेला, गौरव मित्तल, अजय झूंथरा, डॉ. शैलेश गोयल, अंकुर अग्रवाल, सोनू बंसल, मदन सिंगल, दीपक जैन व देशबंधु गुप्ता, कोषाध्यक्ष केशव गर्ग, पूर्व सचिव हिमांशु अग्रवाल, गजेंद्र गोयल, हिमांशु खरीवाल, राहुल मित्तल सहित मारवाड़ी युवा मंच पदाधिकारी, सदस्य तथा गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
इस अवसर पर निवर्तमान पार्षद ओम मित्तल, मंच के पूर्व अध्यक्ष राकेश गोयल ‘मास्टरजी’, राकेश गोयल ‘रिंकू’, पूर्ण घोड़ेला, गौरव मित्तल, अजय झूंथरा, डॉ. शैलेश गोयल, अंकुर अग्रवाल, सोनू बंसल, मदन सिंगल, दीपक जैन व देशबंधु गुप्ता, कोषाध्यक्ष केशव गर्ग, पूर्व सचिव हिमांशु अग्रवाल, गजेंद्र गोयल, हिमांशु खरीवाल, राहुल मित्तल सहित मारवाड़ी युवा मंच पदाधिकारी, सदस्य तथा गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
%20(2).jpeg)
%20(1).jpeg)
0 टिप्पणियाँ