एक्टिव लाईफ फिजियोथैरेपी क्लिनिक के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में लगाया नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच व रक्तदान शिविर
रक्तदान शिविर संयोजक सुरेन्द्र चनाणी ने बताया कि जवाहरनगर स्थित एक्टिव लाईफ फिजियोथैरेपी क्लिनिक में लगाए गए नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में जनरल एवं लेपरोस्कॉपिक सर्जन डॉ. सौरभ अग्रवाल तथा हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. आहम देसानी द्वारा 60 मरीजों की नि:शुल्क जाँच कर उन्हें उचित परामर्श दिया गया।
तत्पश्चात् लगाए गए रक्तदान शिविर का जिला शिक्षा अधिकारी राजेश अरोड़ा ने स्वयं रक्तदान कर शुभारम्भ किया तथा रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए जरूरतमंद मरीजों का अनमोल जीवन बचाने के लिए अधिकाधिक लोगों को रक्तदान करने हेतु प्रेरित करने का आह्वान किया।
रक्तदान शिविर में स्वास्तिक ब्लड बैंक की टीम द्वारा 35 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। इस मौके पर स्वास्तिक ब्लड बैंक समिति सचिव रविंद्र जैन ने डॉ. आदित्य अरोड़ा द्वारा चिकित्सा क्षेत्र में की जा रही उल्लेखनीय सेवाओं की सराहना की तथा सफल आयोजन हेतु श्रीमती खुशबू, डॉ. आदित्य अरोड़ा, रक्तदान शिविर संयोजक वरिष्ठ समाजसेवी सुरेन्द्र चनानी, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश अरोड़ा, डॉ. जगदीश अरोड़ा, डॉ. आकांक्षा, समाजसेवी राजकुमार अरोड़ा, नीरज कटारिया, रोबिन जग्गा, नरेश गुप्ता, क्लिनिक स्टाफ सहित समस्त रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अनेक गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।
यहे पढ़े…Pithoragarh , बर्फबारी और भूस्खलन से चीन सीमा को जोड़ने वाली सड़क बंद, तवाघाट-सोबला रोड खुली
0 टिप्पणियाँ