श्रीगंगानगर : देव प्रतिमाओं को करवाया महास्नान, महाआरती में उमड़े लोग



श्रीगंगानगर। गांव 23 जीजी चूनावढ़ कोठी स्थित जयको श्रीकृष्ण गौशाला परिसर स्थित सांवरा सेठ मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत मंगलवार को देव प्रतिमाओं को महास्नान करवाया गया।  शाम को महाआरती में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े। भक्तों का उत्साह देखते ही बनता था।

यहे पढ़े…Pithoragarh , बर्फबारी और भूस्खलन से चीन सीमा को जोड़ने वाली सड़क बंद, तवाघाट-सोबला रोड खुली

मंगलवार सुबह दिन की शुरुआत में यहां नियमित पूजा अर्चना की गई। शाम 4:00 बजे सभी देव प्रतिमाओं को महा स्नान करवाने का आयोजन रखा गया है। वही शाम 5:00 बजे से महाआरती हुई।




मंदिर में इन दिनों पूरा दिन धार्मिक गतिविधियां चल रही है। कार्यक्रमों का आयोजन 1 मार्च से शुरू हुआ था तथा यह 6 मार्च को प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम  के साथ संपन्न होगा। मंगलवार रात को श्री झांकी वाले बालाजी भजन मंडल की ओर से भजन कीर्तन किया गया।

सेठ सांवरा मंदिर के लिए अखंड ज्योति सालासर धाम से लाई जाएगी।
इसी क्रम में बुधवार को भी पूरा दिन आयोजन चलेंगे। जग कल्याणी गौ सेवा संघ की ओर से मंदिर में  हरिद्वार से कावड़ लाई जाएगी जिसे यहां स्थापित नर्मदेश्वर महादेव पर अर्पित किया जाएगा।

मंदिर में 6 मार्च को प्राण प्रतिष्ठा का मुख्य आयोजन होगा।
मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर डॉक्टर मंजू होगी। विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक जयदीप बिहानी, पूर्व विधायक राजकुमार गौड़, कॉलोनाइजर मुकेश शाह, समाजसेवी अशोक चांडक, बलराज मित्तल, टाटिया यूनिवर्सिटी के वाइस चेयरमैन डॉ मोहित टांटिया, डॉक्टर शैलेश गोयल, अरविंद गोदारा सहित कई लोग मौजूद रहेंगे। मुख्य अजमान नरेश जैन, हर्ष जैन, डॉक्टर ओपी गोयल, डॉक्टर नरेश गोयल, कार्तिक चितलांगिया, गरिमा चितलांगिया, सत्यनारायण अग्रवाल, मधु अग्रवाल, श्री गोपी राम परमेश्वरी देवी चैरिटेबल ट्रस्ट के विजय गोयल, शकुंतला देवी, चित्त राम  बंसल, मंजू बंसल, पुरुषोत्तम गोयल और संतोष देवी होंगे।








एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ