भारत विकास परिषद प्रताप शाखा द्वारा तृतीय नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर 9 मार्च को
श्रीगंगानगर, 4 मार्च 2025: भारत विकास परिषद, प्रताप शाखा, श्रीगंगानगर द्वारा तृतीय नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन 9 मार्च, रविवार को प्रात: 9 से दोपहर 12 बजे तक महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय नं. 6, जाट धर्मशाला के पीछे, पुरानी आबादी, श्रीगंगानगर में किया जाएगा।
शिविर प्रभारी सुभाष धींगड़ा व ताराचंद खत्री ने बताया कि प्रथम नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर 16 फरवरी, रविवार को हनुमान धाम धर्मशाला में तथा द्वितीय शिविर 23 फरवरी, रविवार को महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय इंदिरा चौक पर लगाया गया था, जिसमें 177 व्यक्तियों की नेत्र जांच की गई तथा 49 मरीज मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु चयनित हुए, जिनका ऑपरेशन जगदंबा नेत्र चिकित्सालय में किया गया। जरूरतमंद मरीजों को आई ड्रॉप्स भी नि:शुल्क प्रदान किए गए।
अध्यक्ष चंद्रेश जैन तथा सचिव सीए धीरज कुमार लीला ने बताया कि तृतीय नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर में श्री जगदम्बा धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय के अनुभवी डॉक्टरों की टीम द्वारा आँखों की नि:शुल्क जांच की जाएगी तथा चयनित मरीजों का श्री जगदम्बा धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय में डॉक्टरों द्वारा नि:शुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जाएगा।
यहे पढ़े...उमराव जान से लेकर कृष तक, रेखा का जादू बरकरार! , रेखा की यादगार फिल्में,
इच्छुक नेत्र रोगी अधिक जानकारी के लिए शिविर प्रभारी सुभाष धींगड़ा (मो. 9414578618) तथा ताराचंद खत्री (मो. 9414094093) से सम्पर्क कर सकते हैं। भारत विकास परिषद प्रताप शाखा श्रीगंगानगर द्वारा समस्त शहरवासियों ने 9 मार्च, रविवार को प्रात: 9 से दोपहर 12 बजे तक महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय नं. 6, जाट धर्मशाला के पीछे, पुरानी आबादी, श्रीगंगानगर में आयोजित नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का अधिकाधिक लाभ उठाने का आह्वान किया गया है।
0 टिप्पणियाँ