होली के उपलक्ष्य में सिद्ध पीठ श्री झांकी वाले बालाजी महाराज की प्रेरणा से
अग्र सेवा समिति परिवार युवा अग्र सेवा समिति परिवार एवं महिला अग्र सेवा समिति परिवार द्वारा
गौ माता सेवार्थ दिनांक 9 मार्च रविवार 2025 को
समय – सुबह 8:30 बजे
श्री मति करुणा – अशोक चांडक,
श्री मति किरण – राघव चांडक के परिवार द्वारा
1800 KG हरा चारा (33 सवामनी)
50 KG दानाचूगा (1 सवामनी)
54 KG गुड (1 सवामनी)
(कुल 35 सवामनी)
के सहयोग से दिनांक – 9 मार्च 2025 रविवार सुबह 8:30 बजे सुखाडिया सर्कल स्थित गौशाला प्रांगण में गौ माता को भोग लगाकर खिलाई जाएगी।
तत्पश्चात दाना चुगा की एक सवामणी पक्षी विहार में पक्षी हेतु लगाई जाएगी।
गौशाला में हरे चारे एवं दाना चुगा की सवामणि लगाने हेतु संपर्क करें।
निवेदनक “ किशन खारीवाल
नोट - समिति के संदेश अपने स्टेटस ओर अपने ग्रुपों में भेजने का कष्ट करे।
0 टिप्पणियाँ