स्थाई गौ सेवा प्रकल्प अनवरत जारी तथा आगामी दिनों में भी हरे चारे व फलों की 47 सवामणी लगाई जाएगी : किशन खारीवाल
यहे पढ़े…Jurassic Park : जुरासिक पार्क"एक विज्ञान-फंतासी और एडवेंचर कहानी है
श्रीगंगानगर: सिद्धपीठ श्री झांकी वाले बालाजी महाराज की प्रेरणा से अग्र सेवा समिति, युवा अग्र सेवा समिति तथा महिला अग्र सेवा समिति परिवार द्वारा स्थाई गौ सेवा प्रकल्प के तहत गौवंश को गौ आहार की 145 सवामणी खिलाकर सेवा कार्य किया गया। अध्यक्ष किशन खारीवाल ने बताया कि सर्वप्रथम समाजसेवी शिवभगवान लाला खारीवाल के सहयोग से 25 जीजी, कोठी धाम, पदमपुर रोड, श्रीगंगानगर स्थित स्थित जयको श्रीकृष्ण गौशाला में गौवंश को 75 सवामणी हरी पत्ता गोभी खिलाई गई।
यहे पढ़े..धर्मेंद्र की जीवनी: बॉलीवुड के ही-मैन की कहानी
इसके बाद सुखाडिय़ा सर्किल स्थित श्रीगौशाला में श्रद्धाभाव से गौवंश को 26 सवामणी हरी पत्ता गोभी की सवामणी खिलाने के साथ-साथ 44 सवामणी हरा चारा खिलाया गया। इस सेवा कार्य में नाकोडा वाले बालाजी के भक्त माया-जगत गोयल, संजय कुमार द्वारा 11-11 सवामणी का सहयोग दिया गया तथा 22 सवामणियां गुप्तदान के रूप में खिलाई गई। तत्पश्चात् श्रीगौशाला प्रांगण स्थित पक्षी विहार में स्व. विजय बंसल की पावन स्मृति में परू-कपिल बंसल के सहयोग से पक्षियों को 1 सवामणी दाना-चुग्गा खिलाया गया तथा सभी जीवों के प्रति दया व प्रेम का भाव रखने के लिए प्रेरित किया गया।
यहे पढ़े..अभिनेत्री परवीन बाबी की रहस्यमयी जिंदगी परवीन बाबी की विरासत
अध्यक्ष किशन खारीवाल ने अग्र समिति परिवार की सेवा गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि 6 मार्च, गुरुवार को प्रात: 10.15 बजे 25 जीजी, कोठी धाम, पदमपुर रोड, श्रीगंगानगर स्थित स्थित जयको श्रीकृष्ण गौशाला प्रांगण में श्री सेठ सांवरा मन्दिर मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में रीटा-पवन गर्ग के सहयोग से गौवंश को 11 सवामणी हरे की खिलाई जाएगी तथा माया-जगत गोयल के सहयोग से श्री सेठ सांवरा को फलों की एक सवामणी का भोग लगाकर भक्तों को प्रसाद वितरित किया जाएगा।
यहे पढ़े..सुनील दत्त ने अपनी जान जोखिम में डालकर नरगिस को बचाया
इसी कड़ी में 9 मार्च, रविवार को समाजसेवी अशोक चांडक, नगर परिषद पूर्व सभापति श्रीमती करूणा चांडक तथा श्रीमती किरण-राघव चांडक के सहयोग से गौवंश को 33 सवामणी हरा चारा व एक सवामणी गुड़ की खिलाने के साथ-साथ पक्षियों को एक सवामणी दाना-चुग्गा खिलाया जाएगा।
यहे पढ़े...अमिताभ बच्चन की जीवन कहानी
उन्होंने बताया कि प्रत्येक माह गौ सेवा प्रकल्प के तहत गौमाता को हरा चारा, गुड़ व केले, फल आदि खिलाने के साथ-साथ पक्षियों को दाना-चुग्गा खिलाया जाता है। नियमित रूप से चल रहे गौ सेवा प्रकल्प के तहत गौवंश के लिए गुड़ व हरे चारे तथा पक्षी विहार में पक्षियों के लिए दाना-चुग्गा की सवामणी लगाने के इच्छुक गौभक्त व जीव प्रेमी समिति परिवार अध्यक्ष किशन खारीवाल मो.नं. 9413376500 से सम्पर्क कर सकते हैं।
यहे पढ़े...उमराव जान से लेकर कृष तक, रेखा का जादू बरकरार! , रेखा की यादगार फिल्में,
इस अवसर पर किशन खारीवाल, राकेश सिंघल, जडिया ट्रांसपोर्ट के शेखर सोनी, जगत गोयल, दिनेश गोयल, लोकेश शर्मा, अनमोल सिंघल, नितिन खारीवाल, योगेश मंगल, पवन गर्ग, मनीष बाजोरिया, विपुल गग्र, संतोष खारीवाल, माया गोयल, विद्या गोयल, श्वेता बंसल, सत्या बंसल, विक्रम गुप्ता, संजय कुमार सहित सहित अग्र सेवा समिति, युवा अग्र सेवा समिति तथा महिला अग्र सेवा समिति परिवार पदाधिकारी सदस्य एवं गौसेवक उपस्थित थे।
यहे पढ़े…भारतीय सिनेमा के दो बेहतरीन किरदार अभिनेता ललिता पवार और मनमोहन कृष्ण
0 टिप्पणियाँ