गांव 23 जीजी चूनावढ़ कोठी की जयको श्रीकृष्ण गौशाला परिसर स्थित सांवरा सेठ मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का मुख्य कार्यक्रम आज
श्रीगंगानगर : गांव 23 जीजी चूनावढ़ कोठी स्थित जयको श्रीकृष्ण गौशाला परिसर स्थित सांवरा सेठ मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का मुख्य आयोजन गुरुवार को होगा। मंदिर कार्यकारिणी के अनिल सरावगी ने बताया कि मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर डॉक्टर मंजू होंगी।
यहे पढ़े...उमराव जान से लेकर कृष तक, रेखा का जादू बरकरार! , रेखा की यादगार फिल्में,
विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक जयदीप बिहाणी, पूर्व विधायक राजकुमार गौड़, कॉलोनाइजर मुकेश शाह, समाजसेवी अशोक चांडक, बलराज मित्तल, टाटिया यूनिवर्सिटी के वाइस चेयरमैन डॉ मोहित टांटिया, डॉक्टर शैलेश गोयल, अरविंद गोदारा सहित कई लोग मौजूद रहेंगे।
मुख्य अजमान नरेश जैन, हर्ष जैन, डॉक्टर ओपी गोयल, डॉक्टर नरेश गोयल, कार्तिक चितलांगिया, गरिमा चितलांगिया, सत्यनारायण अग्रवाल, मधु अग्रवाल, श्री गोपी राम परमेश्वरी देवी चैरिटेबल ट्रस्ट के विजय गोयल, शकुंतला देवी, चित्त राम बंसल, मंजू बंसल, पुरुषोत्तम गोयल और संतोष देवी होंगे।
यहे पढ़े..सुनील दत्त ने अपनी जान जोखिम में डालकर नरगिस को बचाया
आज होगा विशेष तिलक
मंदिर में सांवरा सेठ का विशेष तिलक किया जाएगा। सांवरिया के हाथ में चांदी की बांसुरी रखी जाएगी। इसके साथ ही विशेष पूजा अर्चना के आयोजन होंगे। छप्पन भोग लगाए जाएंगे तथा सवामणी के आयोजन भी होंगे। यज्ञ के साथ भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा।
यहे पढ़े…श्रीगंगानगर ; अग्र सेवा समिति परिवार ने गौवंश को 146 सवामणी गौ आहार व दाना-चुग्गा खिलाया
कांवड़ के जल से किया अभिषेक
इससे पहले बुधवार को जग कल्याणी गौ सेवा संघ की ओर से मंदिर में हरिद्वार से कावड़ लाई गई। कांवड़ लेकर आए संघ के सदस्यों का सूरतगढ़ रोड पर वृंदावन एस्टेट कॉलोनी में भव्य स्वागत किया। इसके बाद हरिद्वार से लाया गंगाजल नरमदेश्वर महादेव को अर्पित किया गया।
इसके साथ ही देव प्रतिमाओं के पूजन का क्रम चलता रहा। इस पूजन में बड़ी संख्या में शहर के धर्मपारायण लोगों की भागीदारी रही। मंदिर निर्माण में रमेश गोयल, किरण देवी सिंगल, अमन, आशीष, सुनील सेतिया, पायल सेतिया, रणवीर झाझडिया, गोपाल सिंह कुलचानिया, प्रवीण सेतिया, राधेश्याम शेरेवाला, कपिल अग्रवाल और मोमनराम खटोड़ का सहयोग रहा है।
यहे पढ़े…Jurassic Park : जुरासिक पार्क"एक विज्ञान-फंतासी और एडवेंचर कहानी है
0 टिप्पणियाँ