Editors Choice

3/recent/post-list

Redmi Note 14 5G (Titan Black, 8GB RAM 128GB Storage) | Global Debut MTK Dimensity 7025 Ultra | 2100

Redmi Note 14 5G (Titan Black, 8GB RAM 128GB Storage) | Global Debut MTK Dimensity 7025 Ultra | 2100
Titan Black, 8GB RAM 128GB Storage | Global Debut MTK Dimensity 7025 Ultra | 2100शानदार ऑफर के लिए क्लिक करे 👆 👆

Redmi A4 5G (Starry Black, 4GB RAM, 128GB Storage) | Global Debut SD 4s Gen 2 | Segment Largest 6.88

Redmi A4 5G (Starry Black, 4GB RAM, 128GB Storage) | Global Debut SD 4s Gen 2 | Segment Largest 6.88
(Starry Black, 4GB RAM, 128GB Storage) | Global Debut SD 4s Gen 2 | Segment Largest 6.88 / शानदार ऑफर के लिए क्लिक करे

Realme NARZO 70 Turbo 5G ( भारी छूट )

Realme NARZO 70 Turbo 5G ( भारी छूट )
Turbo Yellow,6GB RAM,128GB Storage) | Segment's Fastest Dimensity 7300 Energy 5G Chipset | शानदार ऑफर के लिए क्लिक करे

TOP 5 WEBSITE

THE GANGANAGAR

Trading

THE GANGANAGAR

श्रीगंगानगर रसोई गैस के बढ़ते मूल्यों को लेकर महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष कमला बिश्नोई ने किया सांसद के घर के आगे प्रदर्शन

आज महिला कांग्रेस की तरफ से बढ़ती मंहगाई के खिलाफ सांसद निहाल चंद मेघवाल के निवास स्थान रायसिंहनगर में संसद निहालचंद मेघवाल के घर का जिलाध्यक्ष कमला बिश्नोई के नेतृत्व में घेराव किया गया और अनूठे तरीके से विरोध जताया गया जिलाध्यक्ष  कमला बिश्नोई,ब्लॉक अध्यक्ष कंचन डागला, पार्षद ऋतु धवन द्वारा पैदल मार्च निकालते समय रसोई जैसे सिर पर उठा कर सांसद के घर तक पहुंचे


सांसद के घर के बाहर सभी महिलाओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और खाली गैस सिलेंडर को पास में रख कर ईंटो का चूल्हा बना कर उसपर पहले चाय बना कर वहा उपस्थित पुलिस और जनता को चाय पिलाई और फिर उसी देसी चूल्हे पर रोटियां बनाईं गई जो निहालचंद के पीए को बुला कर उनको दी गई कि आप अपने सांसद साहब को ये रोटियां खिलाना और कहना कि आज जनता गैस सिलेंडर की जगह ऐसे ही रोटी बनाने पर मजबूर हो गई और ये रोटी खा कर संसद के सत्र में महंगाई के खिलाफ आवाज उठाएं , इस अवसर पर भरी संख्या में महिलाएं और पुरुष ने विरोध प्रदर्शन किया । 


इस अवसर पर पार्षद रितु धवन,परमेश्वरी नायक उपाध्यक्ष, राधा नायक सचिव, जिलाध्यक्ष प्रत्याशी करण सहारण, पार्षद हेमन्त रासरानिया, श्री गंगानगर युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष नवाब खान, रायसिंहनगर अध्यक्ष नितेश गौड़, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कार्तिक तिवाड़ी, ममता देवी, मोनिका देवी, आरती देवी, ललिता अरोड़ा, रानी अरोड़ा , गुड्डी नायक, कलावती नायक, कांता रानी, प्रियंका रानी, धरोपती मेघवाल, काजल देवी , कमला नायक, सरोज बिश्नोई, लता देवी, उषा देवी, जया रानी, सुमित्रा देवी, युवा नेता रजनीश स्वामी, अमरचंद दागला, विनोद पुनिया, रामफल बिश्नोई, सुशील गोदारा, गंगानगर नगर अध्यक्ष साहिल वासन, एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष  हिमांशु सिसोदिया, पूर्व पार्षद संतलाल मेघवाल, बनवारी लाल बिश्नोई, अजय बिश्नोई, सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहें

















लॉयन्स क्लब रीजन टयूलिप की रीजन कान्फ्रैंस ‘व्याख्या. 26 मार्च को- तैयारियों के लिए आयोजित बैठक में रीजन चेयरमैन लॉयन प्रेम चुघ ने विस्तारपूर्वक जानकारी दी




श्रीगंगानगर: विश्व की सबसे बड़ी समाजसेवी संस्था लॉयन्स क्लब इंटरनेशनल 3233-ई-1 रीजन-9 टयूलिप द्वारा रीजन कान्फ्रैंस ‘व्याख्या...’ का आयोजन 26 मार्च, रविवार को श्रीगंगानगर में किया जा रहा है। रीजन कान्फ्रैंस के पीआरओ अमनप्रदीप सिंह काहलो ‘निन्नी’ तथा मुख्य सलाहकार लॉयन विनोद सेठी ने बताया कि रीजन चेयरमैन लॉयन प्रेम चुघ की अध्यक्षता में 26 मार्च, रविवार को हनुमानगढ़ रोड स्थित निकुंज पैलेस में होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर रीजन टयूलिप के सभी लॉयन्स क्लबों के पदाधिकारियों व सदस्यों में भारी उत्साह है। 


रीजन कान्फ्रैंस ‘व्याख्या...’ को ऐतिहासिक सफल बनाने के लिए आतिथ्य क्लब लॉयन्स क्लब श्रीगंगानगर ‘विकास’ द्वारा आज सुखाडिय़ा सर्किल के समीप स्थित पैलेस में विशाल मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मीटिंग में कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए रूपरेखा तय की गई। मीटिंग में जानकारी दी गई कि रीजन कान्फ्रैंस के मुख्य अतिथि प्रान्तपाल लॉयन रोशन सेठी, मुख्य वक्ता पूर्व प्रान्तपाल लॉयन भावना शाह मुम्बई तथा विशिष्ट अतिथि सह प्रान्तपाल लॉयन ओम गग्गड़, पूर्व प्रान्तपाल लॉयन डॉ. देवेन्द्र मदान, पूर्व प्रान्तपाल लॉयन सुमेर जैन, पूर्व प्रान्तपाल लॉयन ज्योति काण्डा अग्रवाल, लॉयन ललिता मेहता, लॉयन देवेन्द्र मदान, लॉयन प्रभा सिंघी, लॉयन अंजना जैन, चीफ फाईनैंस एडवाईजर पीएमजेएफ लॉयन बनवारीलाल गोयल, रीजन-9 के समस्त जोन चेयरमैन सहित रीजन टयूलिप के सभी लॉयन्स क्लबों के पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल होंगे।


मीटिंग को सम्बोधित करते हुए रीजन चेयरमैन लॉयन प्रेम चुघ को रीजन कान्फ्रैंस की विस्तारपूर्वक जानकारी दी तथा बताया कि रीजन-9 की रीजन कान्फ्रैंस ‘व्याख्या...’ में लॉयनिज्म की बड़ी हस्तियां शिरकत करेंगी। उन्होंने बताया कि 26 मार्च, रविवार को सर्वप्रथम प्रात: 11.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक फैलोशिप, प्रीतिभोज व रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम होगा। दोपहर 12.45 बजे तक रजिस्ट्रेशन करवाने वाले सदस्यों को विशेष किट प्रदान की जाएगी। तत्पश्चात् दीप प्रज्ज्वलन के बाद पीएमजेएफ, एमजेएफ, पूर्व रीजन चेयरमैन के साथ समाजसेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लॉयन्स क्लबों के पदाधिकारियों व गण्यमान्य व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा।


रीजन टयूलिप के सभी लॉयन्स क्लबों द्वारा वर्षभर किए गए पीडि़त मानवता की सेवार्थ किए जा रहे सामाजिक सरोकारों की जानकारी दी जाएगी। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए मुख्य संयोजक एमजेएफ लॉयन नरेश बड़ोपलिया, संयोजक लॉयन शैलेन्द्र साहू, लॉयन रमेश मित्तल, मुख्य सलाहकार लॉयन विनोद सेठी, रीजन सचिव लॉयन राजेश वाटस, पीआरओ लॉयन अमनप्रदीप सिंह काहलो ‘निन्नी’, मुख्य संरक्षक लॉयन जसवंत सिंह धींगड़ा, संरक्षक लॉयन विमल बिहाणी व कोषाध्यक्ष लॉयन सतीश चावला को बनाया गया है। सम्पादकीय मण्डल में लॉयन सीएम शर्मा को शामिल किया गया है। एमओसी लॉयन विनोद बिहाणी व लॉयन पारूल भाटिया द्वारा की जाएगी।


उन्होंने समस्त पदाधिकारियों व सदस्यों से इस कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में सपरिवार शामिल होने का आह्वान किया


इस अवसर पर पूर्व रीजन चेयरमैन लॉयन ज्योति काण्डा, लॉयन जसवंत धींगड़ा, लॉयन वीरेन्द्र बैद, लॉयन विमल बिहाणी, लॉयन विनोद सेठी, एमजेएफ लॉयन जगीर फरमा, लॉयन रमेश मित्तल, एमजेएफ लॉयन अजय प्रकाश मित्तल, एमजेएफ लॉयन विनोद बिहाणी, लॉयन एमपी सिंह, लॉयन कमलजीत ओलख, लॉयन अरूण अग्रवाल, लॉयन नरेन्द्र चांगिया, रीजन सचिव लॉयन रवि कटारिया, जोन चेयरमैन लॉयन चन्द्रमोहन शर्मा, सभी लॉयन्स क्लबों के अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष, प्रान्तीय कार्यकारिणी सदस्य लॉयन विवेक आहुजा, एडवोकेट लॉयन योगेश बंसल, लॉयन जीतसिंह खनूजा, लॉयन राज सेतिया, लॉयन हरीश उपनेजा, लॉयन प्रशान्त छोडा, लॉयन दिनेश चुघ, लॉयन अंजनी गर्ग, लॉयन मनोज मंगल, लॉयन दुष्यंत जांदू, एमजेएफ लॉयन विमल गर्ग, लॉयन मनोज आर्य, डॉ. ब्रह्म भाटिया, लॉयन अशोक कोठारी, लॉयन मनीष सुखीजा, लॉयन विनम्र बिहाणी, लॉयन अंकित जैन, लॉयन सुखचैन सिंह, लॉयन दीपक बेदी, लॉयन नितिन कुमार, लॉयन अरूण लोहिया सहित रीजन-टयूलिप के लॉयन्स क्लबों के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे, जिन्होंने इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक सफल बनाने के लिए रीजन चेयरमैन लॉयन प्रेम चुघ को पूर्ण सहयोग का विश्वास दिलाया। रीजन सचिव लॉयन रवि कटारिया ने सबका आभार व्यक्त किया। मीटिंग के अंत में जलपान की व्यवस्था की गई थी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ