Editors Choice

3/recent/post-list

Redmi Note 14 5G (Titan Black, 8GB RAM 128GB Storage) | Global Debut MTK Dimensity 7025 Ultra | 2100

Redmi Note 14 5G (Titan Black, 8GB RAM 128GB Storage) | Global Debut MTK Dimensity 7025 Ultra | 2100
Titan Black, 8GB RAM 128GB Storage | Global Debut MTK Dimensity 7025 Ultra | 2100शानदार ऑफर के लिए क्लिक करे 👆 👆

Redmi A4 5G (Starry Black, 4GB RAM, 128GB Storage) | Global Debut SD 4s Gen 2 | Segment Largest 6.88

Redmi A4 5G (Starry Black, 4GB RAM, 128GB Storage) | Global Debut SD 4s Gen 2 | Segment Largest 6.88
(Starry Black, 4GB RAM, 128GB Storage) | Global Debut SD 4s Gen 2 | Segment Largest 6.88 / शानदार ऑफर के लिए क्लिक करे

Realme NARZO 70 Turbo 5G ( भारी छूट )

Realme NARZO 70 Turbo 5G ( भारी छूट )
Turbo Yellow,6GB RAM,128GB Storage) | Segment's Fastest Dimensity 7300 Energy 5G Chipset | शानदार ऑफर के लिए क्लिक करे

TOP 5 WEBSITE

THE GANGANAGAR

Trading

THE GANGANAGAR

हनुमानगढ़ , गत 10 वर्षों में बेतहाशा बढ़ी बेरोजगारी व महंगाई देश के लिए चिंताजनक - प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा व विधायक अभिमन्यु पूनिया बरसे भाजपा पर


श्रीगंगानगर, 1 अप्रैल 2024: श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ संसदीय क्षेत्र से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा ने सोमवार दोपहर सादुलशहर क्षेत्र व हनुमानगढ़ जिले के विभिन्न गांवों में जनसंवाद किया। संगरिया क्षेत्र के गांवों में जनसम्पर्क के दौरान विधायक अभिमन्यु पूनिया सहित अनेक जनप्रतिनिधि इंदौरा के साथ रहे। इस दौरान गांवों में सैंकड़ों लोगों की उपस्थिति में ‘रोजगार दो, न्याय दो.का नारा गूंजा। कुलदीप इंदौरा व विधायक पूनिया ने संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार केवल चुनावी बातें करती है

जबकि बेरोजगारी व बढ़ती महंगाई, अग्निवीर योजना, मणिपुर के हालात, विपक्ष के नेताओं पर एजेंसियों के जरिए हमला कर देश मे डर और नफरत का माहौल बना दिया है। गत 10 वर्षों में बेतहाशा बढ़ी बेरोजगारी व महंगाई देश के लिए चिंताजनक है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने जाति-धर्म के नाम पर ओछी राजनीति शुरू कर रखी है, जिसका अंत देश की जनता इस चुनाव में कर देगी।

प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा ने किशनपुरा उत्तराद्धा, चक हीरासिंहवाला, बोलांवाली, संतपुरा, हरिपुरा, दीनगढ़, ढाबां, नाथवाना, अमरपुरा जालू, खाट और इंद्रपुरा में हुई सभाओं के दौरान समर्थन मांगा। लोगों ने उन्हें भारी मतों से जिताने का आश्वासन दिया। चक हीरासिंहवाला में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र दादरी, संगरिया प्रधान प्रतिनिधि कृष्ण जैन, पीसीसी सदस्य जसविन्द्रसिंह वांदर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार, नगर अध्यक्ष सुनीत कुमार, सरपंच इमरान खान, मंडल अध्यक्ष गोपीराम झोरड़, सुखमंदरसिंह, रॉबिन सिंह, स्वराज सिंह, शिवराज सिंह, प्रगट सिंह, हरदीपसिंह ढिल्लों सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

वहीं किशनपुरा उत्तराद्धा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कुलदीप इंदौरा के साथ विधायक, पार्टी जिलाध्यक्ष, प्रधान प्रतिनिधि, पूर्व सरपंच हजारीराम सहारण, पूर्व सरपंच ओमप्रकाश बिश्नोई, सुखदेव गोदारा, पूर्व सरपंच महेन्द्र जाखड़, डॉ. विजय कुमार, मनीराम गोदारा, ओमप्रकाश सहारण, लूणाराम झाझडिय़ा सहित बड़ी सख्या में लोगों ने उपस्थित दर्ज करवाई और इंदौरा को आशीर्वाद दिया।

इससे पहले सादुलशहर क्षेत्र के गांव पन्नीवाली जाटान में कार्यक्रम हुआ। इस दौरान रणजीत बबलू डायरेक्टर, गौरधनराम खोथ, भगवान सिहाग, चेतराम मेघवाल, लक्खासिंह धालीवाल, रामलाल खीचड़, महावीर खोथ, रामजस बिजारनिया, सुभाष मेघवाल, भानीराम मेघवाल, फकीरसिंह मजहबी, कालूराम मेघवाल, नानूराम सिहाग, देवीलाल डांगी, राजेन्द्र लिम्बा अध्यक्ष जीएसएस, मनफूलराम, वेदप्रकाश सिहाग सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने शिरकत की।

गांव मम्मड़ में कुलदीप इंदौरा ने सभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस के शासनकाल की उपलब्धियों का बखान किया। इस मौके पर सरपंच ब्रिजेश स्वामी, महेन्द्र सहारण पूर्व सरपंच, पूर्व उपसरपंच इंद्रा चांवरिया और महेन्द्र जिनांगल, ब्लॉक कांग्रेस सदस्य चेतराम चारण, भूपसिंह सहारण, कृष्णलाल सहारण, साधुराम जिनांगन, मोहम्मद्दीन, बिन्द्रसिंह, रामकिशन लोहरा, कालूराम पटीर, छिन्द्रपाल सिंह, मांगीलाल लोहरा, पंच संदीप चांवरिया, पूर्व पंच विकी, साहबराम स्वामी, चिमनलाल स्वामी आदि उपस्थित थे।
कार्यालयों का हुआ उद्घाटन :- जनसंवाद के दौरान इंडिया गठबंधन प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा ने संगरिया सीटू कार्यालय, नई धानमंडी में चुनाव कार्यालय का उदघाटन भी किया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों के अलावा सैंकड़ो लोग मौजूद रहे। इस दौरान हुए कार्यक्रमों में माकपा, किसान एवं मजदूर नेताओं सहित हजारों लोगों ने एक स्वर मे कुलदीप इंदौरा को भारी मतों से जिताकर संसद भेजने का ऐलान किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ