श्रीगंगानगर : महिला दिवस पर ‘नारी शक्ति और साहस’ कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित

श्री सनातन धर्म बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय तथा एस.डी. कॉन्वेंट स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में हुआ कार्यक्रम


श्रीगंगानगर : श्री सनातन धर्म बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय तथा एस.डी. कॉन्वेंट स्कूल, श्रीगंगानगर के संयुक्त तत्वावधान में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर ‘नारी शक्ति और साहस’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में एस.डी. कॉन्वेंट स्कूल के विद्यार्थियों के साथ उनकी माताओं ने संगीतमय प्रस्तुति द्वारा वात्सल्य, स्नेह, ममता, करुणा आदि विभिन्न रूपों की सजीव अभिव्यक्ति द्वारा सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। 


श्री सनातन धर्म बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की शिक्षिकाओं ने निबंध प्रतियोगिता के माध्यम से नारी को सृष्टि की सर्वोत्तम कृति बताते हुए कहा कि नारी में ममता, त्याग, बलिदान तथा शक्ति सहित अनेक गुण होते हैं, जो उसे अद्वितीय बनाते हैं।

निदेशक श्रीमती कमलेश कटारिया ने अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विचार प्रकट करते हुए कहा कि नारी सदैव सम्माननीय है। धार्मिक ग्रंथों में लिखा गया है कि ‘यत्र नार्यस्तु पूज्यंते रमन्ते तत्र देवता:’ अर्थात् जहां नारी की पूजा होती है वहां देवता वास करते हैं। आज महिला हर क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। 

वह अपने परिवार व कार्यक्षेत्र में अपनी भूमिका से अग्रणी स्थान बनाए हुए हैं तथा राष्ट्र के सर्वांगीण उत्थान में बढ़-चढक़र योगदान दे रही है। लेकिन कई बार उसे अनेक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे समय में उसे धैर्य व साहस के साथ आगे बढऩा चाहिए। कार्यक्रम के अंत में सबके लिए जलपान की व्यवस्था की गई थी। इस अवसर पर महिलाओं सहित विद्यालय स्टाफ सदस्य तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।






 

  

यहे पढ़े…


👉 उमराव जान से लेकर कृष तक, रेखा का जादू बरकरार! , रेखा की यादगार फिल्में, 

👉 सुनील दत्त ने अपनी जान जोखिम में डालकर नरगिस को बचाया 

👉 अमिताभ बच्चन की जीवन कहानी

👉 अभिनेत्री परवीन बाबी की रहस्यमयी जिंदगी परवीन बाबी की विरासत   

👉 धर्मेंद्र की जीवनी: बॉलीवुड के ही-मैन की कहानी

👉 मादक पदार्थ सप्लाई करने वाले पति-पत्नी गिरफ्तार, 11 लाख रुपये नकद और 

👉 राजियासर ,पुलिस ने नाकाबंदी कर 40 किलो पोस्त के साथ दो पार्षद समेत तीन लोग

👉 Jurassic Park : जुरासिक पार्क"एक विज्ञान-फंतासी और एडवेंचर कहानी है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ