भारतीय फार्मेसी शिक्षा के जनक प्रो. महादेव लाल श्रॉफ की 123वी जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित
श्रीगंगानगर : जैन कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी उस्मानखेड़ा में ‘नेशनल फार्मेसी एजुकेशन डे’ पर फार्मा अन्वेषण तथा फ्रेशर महोत्सव ‘कदम-2025’ का धूमधाम से हर्षोल्लासपूर्वक आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वाहेगुरु कॉलेज के प्राचार्य सन्देश त्यागी व चेयरमैन राजेंद्र जैन तथा विशिष्ट अतिथि महेश कुमार कटारिया, अंकित जैन, विकास जैन व राहुल जैन थे। सर्वप्रथम अतिथियों ने भारतीय फार्मेसी शिक्षा के जनक प्रो. महादेव लाल श्रॉफ की 123वी जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।
प्राचार्य कमल किशोर ने अतिथियों व आगंतुकों का स्वागत किया तथा फार्मेसी शिक्षा में प्रो. महादेव लाल श्रॉफ के योगदान के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस मौके पर विभिन्न सांस्कृतिक एवं रोचक मनोरंजक प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। फार्मेसी छात्रों ने नेशनल फार्मेसी एजुकेशन डे से सम्बंधित पोस्टर, प्रश्नोत्तरी एवं स्पीच प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक बढ़-चढक़र भाग लिया।
मुख्य अतिथि सन्देश त्यागी ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया तथा एवं बच्चों की मानसिक रूप से शिक्षा में उपस्थिति के महत्व को समझाया। कार्यक्रम संयोजक राजेंद्र जैन ने कहा कि फार्मासिस्ट सदैव सुनिश्चित करता है कि मरीज को सही दवाई ही मिले, ताकि मरीज शीघ्र आरोग्य लाभ प्राप्त कर सके। फार्मासिस्ट स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं एवं मरीजों के भरोसे के बीच एक कड़ी है।
निदेशक अंकित जैन ने बताया कि कोरोना के बाद फार्मासिस्टों की स्वास्थ्य क्षेत्र में भूमिका बढ़ी है। उन्होंने छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की मुक्तकंठ से सराहना की तथा फ्रेशर पार्टी में समस्त छात्र-छात्राओं का स्वागत करते हुए कड़ी मेहनत व अनुशासन द्वारा सफलता हासिल करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में डायरेक्टर ओमप्रकाश शर्मा ने सफल आयोजन के लिए सबका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जैन कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी द्वारा छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने तथा उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए समय-समय पर इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
कार्यक्रम के दौरान संस्थान के सत्र-2024 में सभी संकायों के टॉपर विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में आयोजित सोलो डांस प्रतियोगिता में रणजीत ने प्रथम, कान्ता ने द्वितीय तथा संतोष व भूपिंदर कौर ने तृतीय स्थान हासिल किया। ग्रुप डांस में गगनदीप ग्रुप प्रथम, शुभम ग्रुप द्वितीय एवं नेहा ग्रुप तृतीय स्थान पर रहे। रैंप वॉक में स्ट्रोल्स स्टार टीम प्रथम, वॉकिंग स्टार टीम द्वितीय एवं मझैल ग्रुप तृतीय स्थान पर रहा।
रणजीत को मिस्टर फ्रेशर, आरजू को मिस फ्रेशर, अविनाश को मिस्टर पर्सनॅलिटी एवं स्नेहा को मिस पर्सनॅलिटी अवार्ड से पुरस्कृत किया गया। सफल मंच संचालन दीपिका एवं प्रथम बिश्नोई टीम द्वारा किया गया। इस आयोजन में दीपिका, अनिरुद्ध, राकेश, रेखा, गोविन्द कुमार, गगनदीप, रमेश कुमार, राजेश कुमार, भरत गोयल, गुरतेज सिंह, राजेंद्र, दिनेश सिंह एवं अन्य कार्मिकों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। इस अवसर पर जैन कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी उस्मानखेड़ा में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं, स्टाफ सदस्य एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
यहे पढ़े…
👉 उमराव जान से लेकर कृष तक, रेखा का जादू बरकरार! , रेखा की यादगार फिल्में,
👉 सुनील दत्त ने अपनी जान जोखिम में डालकर नरगिस को बचाया
👉 अमिताभ बच्चन की जीवन कहानी
👉 अभिनेत्री परवीन बाबी की रहस्यमयी जिंदगी परवीन बाबी की विरासत
👉 धर्मेंद्र की जीवनी: बॉलीवुड के ही-मैन की कहानी
👉 मादक पदार्थ सप्लाई करने वाले पति-पत्नी गिरफ्तार, 11 लाख रुपये नकद और
👉 राजियासर ,पुलिस ने नाकाबंदी कर 40 किलो पोस्त के साथ दो पार्षद समेत तीन लोग
👉 Jurassic Park : जुरासिक पार्क"एक विज्ञान-फंतासी और एडवेंचर कहानी है
0 टिप्पणियाँ