होली के दौरान अतिरिक्त यात्री भार को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की घोषणा की है. ये ट्रेनें जोधपुर और भगत की कोठी से बांद्रा टर्मिनस और हरिद्वार तक संचालित की जाएंगी.
रेलवे प्रशासन द्वारा होली पर्व पर अतिरिक्त यात्रीभार को देखते हुए तीन जोड़ी स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जाएगा। इससे इन मार्गों पर यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिल सकेगी। ये रेल सेवाएं जोधपुर एवं भगत की कोठी स्टेशनों से बांद्रा टर्मिनस एवं हरिद्वार के लिए चलाई जाएंगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार 04825/04826, जोधपुर-बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर सुपरफास्ट स्पेशल
गाड़ी संख्या 04825, जोधपुर-बान्द्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 10.03.25 से 24.03.25 तक (03 ट्रिप) जोधपुर से प्रत्येक सोमवार को 17.00 बजे रवाना होकर मंगलवार को 09.30 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेंगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04826, बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 11.03.25 से 25.03.25 तक (03 ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से प्रत्येक मंगलवार को 11.15 बजे रवाना होकर बुधवार को 4.00 बजे जोधपुर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में लूनी, पाली मारवाड़, मारवाड़ जं., रानी, फालना, जवाईबांध, पिंडवाड़ा, आबूरोड, पालनपुर, महेसाना, साबरमती, वडोदरा, भरूच, उधना, वापी और बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस गाड़ी में 16 थर्ड एसी, 02 द्वितीय शयनयान, 02 पॉवरकार और 01 पेंट्रीकार डिब्बों सहित कुल 21 डिब्बें होंगे।
=====================AD========================
Get special discount on Holi occasion होली धमाका होली के अवसर पर पाय विशेष छूट / 2.4GHz, USB नैनो डोंगल के साथ पोर्ट्रोनिक्स टॉड 23 वायरलेस ऑप्टिकल माउस
Portronics Toad 23 Wireless Optical Mouse with 2.4GHz, USB Nano Dongle, Optical Orientation, Click Wheel, Adjustable DPI(Pink)
BUY NOW
-34% ₹393₹
M.R.P.: ₹599.00
BUY NOW
-34% ₹393₹
M.R.P.: ₹599.00
=====================AMAZON AD====================
AMAZON AD
amazon basics Wireless Mouse | 2.4 Ghz with USB Nano Receiver | 1000 DPI Optical Tracking | Compatible with PC & Laptop (White & Black)
BUY
-60% ₹279₹
M.R.P.: ₹699.00
=====================AD========================
04827/04828, भगत की कोठी (जोधपुर)-बान्द्रा टर्मिनस- भगत की कोठी (जोधपुर) स्पेशल
गाड़ी संख्या 04827, भगत की कोठी (जोधपुर)- बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल दिनांक 8.03.25 से 29.03.25 तक (04 ट्रिप) भगत की कोठी से प्रत्येक शनिवार को 11.30 बजे रवाना होकर रविवार को 07.25 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04828, बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी (जोधपुर) स्पेशल दिनांक 9 मार्च 25 से 30 मार्च 25 तक (4 ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से प्रत्येक रविवार को 10.30 बजे रवाना होकर सोमवार को 4.30 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी।
यह रेलसेवा मार्ग में लूनी, पाली मारवाड़, मारवाड़ जंक्शन, रानी, फालना, जवाईबांध, पिंडवाड़ा, आबूरोड, पालनपुर, महेसाना, साबरमती, वडोदरा, भरूच, उधना, वापी और बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस गाड़ी में एक सेकेंड एसी, 6 थर्ड एसी, 2 थर्ड एसी इकोनोमी, 7 द्वितीय शयनयान, 4 साधारण श्रेणी, 2 पॉवरकार डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बे होंगे।
04821/04822, भगत की कोठी (जोधपुर)-हरिद्वार- भगत की कोठी (जोधपुर) स्पेशल
गाडी संख्या 04821, भगत की कोठी (जोधपुर)- हरिद्वार स्पेशल दिनांक 10 मार्च 25 से 31 मार्च 25 तक (4 ट्रिप) भगत की कोठी से प्रत्येक सोमवार को 8.30 बजे रवाना होकर मंगलवार को 4.15 बजे हरिद्वार पहुंचेंगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04822, हरिद्वार-भगत की कोठी (जोधपुर) स्पेशल दिनांक 11 मार्च 25 से एक अप्रैल 25 तक (4 ट्रिप) हरिद्वार से प्रत्येक मंगलवार को 5.15 बजे रवाना होकर 23.55 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में जोधपुर, गोटन, मेडता रोड, डेगाना, छोटी खाटू, डीडवाना, लाडनूं, सुजानगढ़, रतनगढ़, चूरू, सादुलपुर, हिसार, जाखल, सुनाम उधम सिंह वाला, धुरी, पटियाला, राजपुरा, अम्बाला, सहारनपुर और रूड़की स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस गाड़ी में 2 सेकेंड एसी, 4 थर्ड एसी, 6 द्वितीय शयनयान, 4 साधारण श्रेणी, 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 18 डिब्बे होंगे।
यहे पढ़े…
👉 Jurassic Park : जुरासिक पार्क"एक विज्ञान-फंतासी और एडवेंचर कहानी है
👉 उमराव जान से लेकर कृष तक, रेखा का जादू बरकरार! , रेखा की यादगार फिल्में,
👉 सुनील दत्त ने अपनी जान जोखिम में डालकर नरगिस को बचाया
👉 अमिताभ बच्चन की जीवन कहानी
👉 अभिनेत्री परवीन बाबी की रहस्यमयी जिंदगी परवीन बाबी की विरासत
👉 सुनील दत्त ने अपनी जान जोखिम में डालकर नरगिस को बचाया
👉 धर्मेंद्र की जीवनी: बॉलीवुड के ही-मैन की कहानी
👉 मादक पदार्थ सप्लाई करने वाले पति-पत्नी गिरफ्तार, 11 लाख रुपये नकद और तीन कारतूस बरामद
👉 राजियासर ,पुलिस ने नाकाबंदी कर 40 किलो पोस्त के साथ दो पार्षद समेत तीन लोग गिरफ्तार किया
0 टिप्पणियाँ