श्रीगंगानगर: भारतीय किसान संघ का स्थापना दिवस मनाया

पूरा सिंचाई पानी देने, जस्सा सिंह मार्ग शीघ्र पूर्ण करने आदि मांगों को लेकर जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन



     


यहे पढ़े…Jurassic Park : जुरासिक पार्क"एक विज्ञान-फंतासी और एडवेंचर कहानी है


श्रीगंगानगर: भारतीय किसान संघ का स्थापना दिवस 4 मार्च, बुधवार को हर्षोल्लासपूर्वक धूमधाम से मनाया गया। गोल बाजार स्थित किसान विश्राम गृह में आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम भारत माता तथा भारतीय किसान संघ के संस्थापक दत्तोपंत ठेंगड़ी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष इंजि. बलदेव सिंह ने कहा कि भारतीय किसान संघ की स्थापना 4 मार्च, 1979 को दत्तोपंत ठेंगड़ी द्वारा की गई थी तथा पूरे भारतवर्ष में 42 लाख से ज्यादा किसान भारतीय किसान संघ से जुड़े हुए हैं। 



यहे पढ़े...उमराव जान से लेकर कृष तक, रेखा का जादू बरकरार! , रेखा की यादगार फिल्में, 


उन्होंने भारतीय किसान संघ द्वारा किसान हित में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी तथा अधिकाधिक किसानों को संगठन से जोड़ने का निर्णय लिया गया।तत्पश्चात् एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर पंजाब से गंग कैनाल, राजस्थान कैनाल व भाखड़ा कैनाल में पूरा सिंचाई पानी दिलाने की मांग की गई, ताकि फसल पकाव सही हो सके तथा किसानों को आर्थिक नुकसान से बचाया जा सके। 

यहे पढ़े..धर्मेंद्र की जीवनी: बॉलीवुड के ही-मैन की कहानी

पौंग बांध से पानी पाकिस्तान जा रहे है, जिसे रोककर राजस्थान को पूरा पानी देने एवं गंगनहर की वितरण व्यवस्था भी सही करने सहित किसानों की प्रमुख समस्याओं का अविलम्ब निराकरण करके राहत प्रदान की मांग की गई।  

यहे पढ़े..अभिनेत्री परवीन बाबी की रहस्यमयी जिंदगी परवीन बाबी की विरासत 


जिला कोषाध्यक्ष कुलजीत सिंह ने बताया कि इसके बाद जिला कलेक्टर को सम्बोधित दूसरे ज्ञापन में जस्सा सिंह मार्ग को शीघ्र पूर्ण करने की मांग की गई, ताकि आवागमन सुगम हो सके। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष इंजि. 

यहे पढ़े..सुनील दत्त ने अपनी जान जोखिम में डालकर नरगिस को बचाया 


बलदेव सिंह, कोषाध्यक्ष कुलजीत सिंह, सूरतगढ़ तहसील अध्यक्ष सुधीर गोदारा, गो-प्रमुख बालकृष्ण शर्मा, संभाग महिला प्रमुख रीटा शर्मा, कमला शर्मा, जिला सदस्य गुरविंदर बराड़, एडवोकेट प्रताप सिंह शेखावत सहित भारतीय किसान संघ पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।  

यहे पढ़े...अमिताभ बच्चन की जीवन कहानी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ