श्रीगंगानगर, लॉयन्स क्लब सनराईज द्वारा ‘होली के रंग-अपनों के संग’ 14 मार्च को - फूलों एवं गुलाल से खेली जाएगी होली


श्रीगंगानगर : लॉयन्स क्लब सनराईज, श्रीगंगानगर की बैठक सुखाडिय़ा सर्किल स्थित होटल में अध्यक्ष नितिन खारीवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। ध्वज वंदना तथा राष्ट्रगान से प्रारम्भ इस बैठक में सर्वप्रथम विश्व शांति हेतु दो मिनट का मौन रखा गया। इस मौके पर क्लब गतिविधियों एवं सेवा कार्यों पर विस्तृत चर्चा करके आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। 

बैठक में विचार-विमर्श के पश्चात् सर्वसम्मति से होली पर्व के उपलक्ष्य में 14 मार्च, शुक्रवार को ‘होली के रंग-अपनों के संग’ पारिवारिक कार्यक्रम धूमधाम से हर्षोल्लासपूर्वक आयोजित किया गया। संरक्षक लॉयन मनोज गोयल ‘मंगल’ के फॉर्म हाऊस पर होने वाले इस कार्यक्रम में भजनों पर फूलों एवं गुलाल से होली खेली जाएगी। 


इसके साथ-साथ बच्चों व महिलाओं सहित सबके लिए अनेक रोचक व मनोरंजक प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएगी तथा विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। समस्त सदस्यों ने होली पर्व को सार्थक तरीके से मनाने के इस निर्णय की सराहना करते हुए सफल आयोजन के लिए पूर्ण सहयोग का विश्वास दिलाया।

यहे पढ़े…भारतीय सिनेमा के दो बेहतरीन किरदार अभिनेता ललिता पवार और मनमोहन कृष्ण

इस अवसर पर लॉयन नितिन खारीवाल, लॉयन योगेश मंगल, लॉयन आशीष गर्ग, लॉयन मनोज मंगल, लॉयन रमन कंसल, लॉयन साहिल सेठी, लॉयन रोहित बंसल, एमजेएफ लॉयन डॉ. एस.पी. मित्तल, लॉयन विनय जिंदल, लॉयन सुधांशु बंसल, लॉयन अंकुर गुप्ता, लॉयन नवीन गोयल, लॉयन राजकुमार बंसल, लॉयन कमल खेमका, लॉयन विपिन गुप्ता, लॉयन अंजनी गर्ग, लॉयन मनीष बाजोरिया, लॉयन नवनीत गुप्ता, 


लॉयन पवन गर्ग, लॉयन संजय मदान, लॉयन दीपक अग्रवाल, लॉयन नितिन मित्तल, लॉयन मनीष बहल, लॉयन मोनू सोनी, लॉयन मनोज सरीन, लॉयन कुलदीप शर्मा, लॉयन पारस सारस्वत, लॉयन रबीन, लॉयन उमेश शर्मा, लॉयन कपिल सिंगला, लॉयन संजय बिश्नोई सहित लॉयन्स क्लब श्रीगंगानगर सनराईज पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ