श्रीगंगानगर, हॉकर युवा वेलफेयर समिति द्वारा आयोजित नि:शुल्क ब्लड शुगर जाँच से अनेक जने हुए लाभान्वित

स्व. माड़चंद असवाल को पुष्पांजलि अर्पित तथा पर्यावरण संरक्षण के तहत पौधारोपण किया गया



श्रीगंगानगर, 6 मार्च 2025: हॉकर युवा वेलफेयर समिति द्वारा पुरानी आबादी खटीक मोहल्ला स्थित माड़चन्द असवाल वाटिका में स्व. माड़चंद असवाल की 29वीं पुण्यतिथि पर बृहस्पतिवार को नि:शुल्क ब्लड शुगर जाँच शिविर तथा पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

यहे पढ़े..सुनील दत्त ने अपनी जान जोखिम में डालकर नरगिस को बचाया 

अध्यक्ष हरीश मुंडेजा ने बताया कि सर्वप्रथम स्व. माड़चंद असवाल को पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस कार्यक्रम में स्व. माड़चंद असवाल की पुत्री सलेमपुरा सरपंच प्रिया असवाल, श्री अरोड़वंश सेवा ट्रस्ट अध्यक्ष व कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष अंकुर मगलानी, कांग्रेस जिला संगठन महासचिव श्यामलाल शेखावाटी, चैम्बर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष इंजि. बंशीधर जिंदल, संयुक्त व्यापार मण्डल पूर्व महासचिव नरेश सेतिया, पार्षद अमित चलाना, पार्षद कृष्ण स्याग, महेन्द्र बागड़ी, दयाराम कुलचानिया आदि वक्ताओं द्वारा उनके जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला गया। 

यहे पढ़े...उमराव जान से लेकर कृष तक, रेखा का जादू बरकरार! , रेखा की यादगार फिल्में, 

इस मौके पर लगाए गए ब्लड शुगर जाँच शिविर में लैब टेक्नीशियन नरेश ग्रोवर का सराहनीय सहयोग रहा। ब्लड शुगर जाँच शिविर में 72 लोगों द्वारा शुगर जांच करवाई गई। तत्पश्चात् पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए माड़चंद असवाल वाटिका में नीम, कचनार एवं गुलाब के पौधे लगाए गए तथा इन पौधों की नियमित देखभाल का संकल्प लिया गया।


इस अवसर पर हॉकर युवा वेलफेयर समिति अध्यक्ष हरीश मुण्डेजा, राजू वधवा, मंगतराम धुडिय़ा, छिन्द्रपाल, महेश चौरासिया, नरेश ग्रोवर, राजकुमार कालड़ा, तोलाराम ग्रोवर, मनोज सैन, दलबार बराड़़, हरिकृष्ण कपिल, नारायण महेन्द्रा, बाबा अर्जुन सिंह, खटीक समाज जिलाध्यक्ष भोपाल असवाल, नगर अध्यक्ष सुभाष महेन्द्रा व कोषाध्यक्ष प्रेम महेन्द्रा, करणी सेना जिलाध्यक्ष यशपाल सिंह चौहान, मोबाइल एसोसिएशन निश्चय जनवेजा, पूर्व पार्षद शंकर असवाल, पूर्व पार्षद धर्मपाल झोरड़, पूर्व पार्षद भगवान सहाय महेन्द्रा, ओम मेहता, माणी चायल, विजय रतवाया, रिपेन्द्र असवाल ‘रिम्पी’, संजय शर्मा, 

यहे पढ़े…Jurassic Park : जुरासिक पार्क"एक विज्ञान-फंतासी और एडवेंचर कहानी है



गौरव मेघवंशी, शेफ्फी रिजवी, लक्ष्य चौहान, रवि बिश्नोई, राकेश धोबी, शंकर सिंह राजपूत, मुरली, लाभ सिंह, गौरव स्वामी, गेरी सिंह, साहिल जलन्धर, हर्ष असवाल ‘क्रिश’, राजेन्द्र न्यौल, राजेश भारत, सुभाष पंवार, डॉ. बंसल, हिम्मत सिंह, जानू राणा, उमेश पारीक, भगवान दास तनेजा, सन्नी राजौरा, रामप्रसाद असवाल, सुनील चौधरी, रामू वाल्मीकि, मोनू शर्मा, अशोक रतन, ओंकार बागोरिया, बिशम्बर असवाल, कैलाश असवाल, रवि महेन्द्रा, रमेश बंसल, विजय असवाल, विक्रम असवाल, देवेन्द्र असवाल, नन्दू लीला सहित हॉकर युवा वेलफेयर समिति पदाधिकारी, सदस्य एवं गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। सफल मंच संचालन दलबार सिंह बराड़ द्वारा किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए शंकर असवाल तथा भोपाल असवाल ने समस्त उपस्थित गण्यमान्य नागरिकों एवं हॉकर युवा वेलफेयर समिति का आभार व्यक्त किया।

यहे पढ़े...अमिताभ बच्चन की जीवन कहानी







एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ