श्रीगंगानगर : चाय व्यापार संघ ने विशाल ध्वज यात्रा का पुष्प वर्षा कर किया भव्य स्वागत - बाबा श्याम के जयकारों से सारा वातावरण गुंजायमान किया


श्रीगंगानगर, 6 मार्च 2025: चाय व्यापार संघ (रजि.) द्वारा श्री श्याम फाग महोत्सव के उपलक्ष्य में सिद्ध धाम श्री खाटू श्याम धाम मंदिर सुदामा नगर द्वारा बृहस्पतिवार सुबह गीता भवन से निकाली गई विशाल ध्वज यात्रा का स्वामी दयानंद मार्ग पहुंचने पर पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। 
सक्रिय सदस्य शंटी बवेजा ने बताया कि अध्यक्ष राधेश्याम बंसल के नेतृत्व में पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा विशाल ध्वजा यात्रा का पुष्पवर्षा कर जोरदार स्वागत करने के साथ-साथ श्याम भक्तों को कोल्ड ड्रिंक पिलाकर सेवा की गई। 

यहे पढ़े...उमराव जान से लेकर कृष तक, रेखा का जादू बरकरार! , रेखा की यादगार फिल्में, 


इस मौके पर चाय व्यापार संघ (रजि.) पदाधिकारियों व सदस्यों ने बाबा श्याम के गगनभेदी जयकारों से सारा वातावरण गुंजायमान कर दिया तथा समस्त सदस्यों में विशाल ध्वजा यात्रा को लेकर भारी श्रद्धा व उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर अध्यक्ष राधेश्याम बंसल, सुरेश सिंगल, रमेश गर्ग संरक्षक, विनोद गर्ग, लोकेश बंसल, सुनील बंसल, राहुल गर्ग, राजेश मिड्ढा, शंटी बवेजा, सुरेश गर्ग, गंगाराम बंसल, रतनलाल सिंगल, नीरज शेरेवाला, डोगर दास सहित चाय व्यापार संघ (रजि.) पदाधिकारी, सदस्य एवं श्याम भक्त उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ