श्रीगंगानगर, 27 फरवरी। लायंस क्लब इंटरनेशनल सामाजिक सरोकार की गतिविधियों में अपनी सक्रियता को और बढ़ाएगा। नए सामाजिक प्रकल्प अपनाए जाएंगे। यह निर्णय लायंस क्लब इंटरनेशनल प्रांत 3233-ई प्रथम की अलवर में आयोजित तीसरी प्रांतीय कार्यकारिणी सभा सर्वोदय 2025 में प्रांतीय पदाधिकारी ने आपसी विचार विमर्श चर्चाओं और प्रस्तुत सुझावों के आधार पर लिया है। प्रांतीय सभा में प्रांतपाल सुनील अरोड़ा ने विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में सर्वश्रेष्ठ योगदान देने वाले पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया। लायंस क्लब जयपुर हवामहल के अध्यक्ष अंकित खंडेलवाल ने बिजनेस कनेक्ट के बारे में जानकारी दी।
यहे पढ़े..सुनील दत्त ने अपनी जान जोखिम में डालकर नरगिस को बचाया
डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर ओपी मंगल ने कहा कि प्रांत के अधिकांश पूर्व प्रांतपालगण ने उपस्थित हो कर आपसी सद्भाव व एकजुटता परिचय देते हुए एक मिसाल कायम की है। क्लब के प्रकल्प शादी डॉट कॉम के डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर आशीष अरोड़ा ने कहा कि विवाह योग्य युवक युवतियों को अच्छे रिश्ते ना मिल पाना एक सामाजिक समस्या है। इस संबंध में एक एप्लिकेशन के माध्यम से अधिक से अधिक लॉयन सदस्यों को जोड़ कर इस कार्य को गति प्रदान की जाएगी।
यहे पढ़े..धर्मेंद्र की जीवनी: बॉलीवुड के ही-मैन की कहानी
उपस्थित पूर्व प्रांतपालगण ने प्रांतपाल सुनील अरोड़ा के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए प्रांत को सेवा कार्यों में अग्रणी बताया।सभी रीजन चेयरमैन द्वारा सामाजिक सेवा गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। उपस्थित लॉयन सदस्यों के बीच लक्की ड्रा के माध्यम से अनेक पुरस्कार वितरित किए गए। राजस्थान व मध्यप्रदेश के अधिकांश क्लबों के सदस्य प्रांतीय सभा में मौजूद रहे। प्रांतीय सभा में भाग लेने आए किसी भी पदाधिकारी और सदस्य से पंजीकरण शुल्क नहीं लिया गया हैं।
यहे पढ़े...अमिताभ बच्चन की जीवन कहानी
प्रांतीय पीआरओ आशीष अरोड़ा ने बताया कि लायंस ऑफ अलवर, लायंस क्लब अलवर मत्स्य, लायंस क्लब अलवर सिटी व लायंस क्लब अलवर के आतिथ्य में आयोजित इस प्रांतीय सभा की शुरुआत प्रांतपाल सुनील अरोड़ा, सहप्रांतपाल सुधीर वाजपेई, सहप्रांतपाल आशुतोष वशिष्ठ (द्वितीय) निवर्तमान प्रांतपाल ओपी गग्गड, पूर्व प्रांतपाल अशोक ठाकुर, सुमेर जैन, सुनील गोयल, मानक चंद गुप्ता, सुभाष जोशी (इंजीनियर), डॉ.देवेंद्र मैदान, डॉ. जीएस गर्ग, जीएल भोजवानी ज्योति प्रज्वलित कर की।
यहे पढ़े..अभिनेत्री परवीन बाबी की रहस्यमयी जिंदगी परवीन बाबी की विरासत
पूर्व प्रांतपाल मानकचंद जैन, शशि गोयल, प्रांतीय सचिव केसी शर्मा, प्रांतीय कोषाध्यक्ष प्रभू पाटिल,डिस्ट्रिक सीईओ संजीव जैन, स्पेशल एग्जीक्यूटिव ऑफिसर नरेंद्र चांगिया, आरएस मदान, श्रेयांस जैन, रामकुमार गुप्ता, पीआरओ प्रशांत बाजपेई, डिस्ट्रिक्ट कार्डिनेटर ओपी मंगल मुख्य रूप से मौजूद रहे। मध्य प्रदेश पीआरओ प्रशांत वाजपेयी के अनुसार प्रांतीय सभा के आयोजन में क्लब अध्यक्ष डॉ. मंजू अग्रवाल, डॉ. हरीश गुप्ता, रवींद्र गर्ग, डॉ. एससी मित्तल, अलका मित्तल सहित अलवर क्षेत्र के सभी लायंस क्लबों का विशेष सहयोग रहा। सभी सदस्यों को उपहार भेंट किए गए। मंच संचालन पूर्व प्रांतपाल अशोक ठाकुर ने किया।
0 टिप्पणियाँ