हैप्पी होली

हैप्पी होली

गंगानगर राज मिस्त्री मजदूर संघ ने श्री विश्वकर्मा शिल्पकार प्रबंधकारिणी सभा के विधिसम्मत चुनाव करवाने की मांग की





श्रीगंगानगर, 27 फरवरी 2025: भारतीय मजदूर संघ से सम्बद्ध गंगानगर राज मिस्त्री मजदूर संघ ने भामसं जिला मंत्री राजीव वर्मा के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर श्री विश्वकर्मा शिल्पकार प्रबंधकारिणी सभा के संविधान अनुसार चुनाव करवाने की मांग की है। 




इस मुद्दे को लेकर गंगानगर राज मिस्त्री मजदूर संघ की बैठक भी अध्यक्ष ताराचंद माहर की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें श्री विश्वकर्मा मंदिर व धर्मशाला का पिछले एक वर्ष से सुथार समाज के लोगों द्वारा नाजायज तरीके से इस्तेमाल करने पर रोष व्यक्त किया गया। जबकि यह संस्था सभी शिल्पकार समाज की है, किसी एक जाति विशेष की नहीं है। इस मंदिर व धर्मशाला में सभी जातियों का खून-पसीने का पैसा लगा हुआ है। मंदिर व धर्मशाला में कमरों में जो नेम प्लेट लगी है उसमें सभी जातियों के लोगों के नाम दर्ज है। बैठक में लिए गए निर्णयानुसार ही जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है।

यहे पढ़े... लोकप्रिय भारतीय अभिनेत्री हिंदी फिल्मों में छोड़ी अपनी एक्टिंग की

गंगानगर राज मिस्त्री मजदूर संघ कोषाध्यक्ष मदनलाल बरावड़ ने बताया कि संगठन पदाधिकारियों व सदस्यों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए जिला कलेक्टर से कहा कि सुथार समाज के कुछ चन्द लोगों के द्वारा इस मंदिर व धर्मशाला पर कब्जा कर रखा है जो कि इस संस्था के संविधान व शहर के हित में नहीं हैं। आपके पत्र क्रमांक एफ/ट्रस्ट/वेव/हनु/2024/1561 दिनांक 07.08.2024 को ट्रस्ट को निर्देशित किया गया था कि इस संस्था में जो दिनांक 15.08.2024 को चुनाव ना करवाये जाने के लिखित आदेश दिये गये कि जब तक आगामी आदेश नहीं दिये जाते संस्था द्वारा चुनाव ना करवाये जावे। उसके बावजूद सुथार समाज के कुछ लोगों द्वारा दिनांक 24.08.2024 को संस्था के फर्जी चुनाव करवा दिये गये हैं। इसलिये दिनांक 24.08.2024 को संस्था द्वारा करवाये गये फर्जी चुनाव को निरस्त किया जावे और जो चुनाव करवाये गये है, उसको किसी प्रकार की मान्यता नहीं दी जावे।

यहे पढ़े..धर्मेंद्र की जीवनी: बॉलीवुड के ही-मैन की कहानी


अध्यक्ष ताराचंद माहर ने जिला कलेक्टर से कहा कि देवस्थान अपने अधीन लेकर अपनी देखरेख में निष्पक्ष चुनाव करवाये जाये, क्योकि इसमें अकेले सुथार समाज ही नहीं है। इसमें कुम्हार, माली, नायक, रामगढिय़ा, मेघवाल, भाट, रविदासिया समाज सहित अन्य समाज के लोग भी आजीवन सदस्य हैं, उनको चुनाव स्टे का बताकर सुथार समाज वाले लोगों ने आपस में मिलकर अपना फार्म भरकर अपने ही समाज के विक्रम सुथार को र्निविरोध ही अध्यक्ष चुनकर व अपने ही समाज की कार्यकारिणी बना ली, 

यहे पढ़े..सुनील दत्त ने अपनी जान जोखिम में डालकर नरगिस को बचाया 


जिसमें किसी भी अन्य समाज को भनक तक नहीं लगने दी गई, उनको स्टे का हवाला देकर भ्रमित किया गया है, ताकि अन्य समाज का कोई भी व्यक्ति चुनाव का फार्म ना भर सके। देवस्थान विभाग को उक्त चुनाव की कार्यकारिणी की प्रति भेजी गई है, उसमें एक ही समाज के लोगों को शामिल किया गया है, जो कि यह समिति के संविधान के खिलाफ है।

यहे पढ़े...अमिताभ बच्चन की जीवन कहानी


गंगानगर राज मिस्त्री मजदूर संघ ने जिला कलेक्टर से मांग की है कि संविधान के अनुसार संस्था के चुनाव माह मार्च में करवाना अनिवार्य होता है। उपरोक्त तथ्यों के मद्देनजर श्री विश्वकर्मा शिल्पकार प्रबंधकारिणी सभा, सुखाडिय़ा सर्किल, श्रीगंगानगर में दिनांक 25.08.2024 को करवाये गये फर्जी चुनाव के खिलाफ कार्यवाही की जावे तथा चुनाव को निरस्त कर अपनी देखरेख में दुबारा चुनाव शीघ्र से शीघ्र करवाये जावे। 

यहे पढ़े..अभिनेत्री परवीन बाबी की रहस्यमयी जिंदगी परवीन बाबी की विरासत 


अगर देवस्थान विभाग व जिला प्रशासन उक्त संस्था के चुनावों की घोषणा नहीं करता है तो मजबूरन भारतीय मजदूर संघ से सम्बद्ध गंगानगर राज मिस्त्री मजदूर संघ सहित संस्था के साथ जुड़े हुये मजदूर मिस्त्री व अन्य सदस्यगण मन्दिर के आगे आमरण अनशन करेंगे, जिसकी समस्त जिम्मेवारी देवस्थान विभाग व जिला प्रशासन की होगी।

यहे पढ़े…अभिनेता, निर्माता आमिर खान का साक्षात्कार



इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ जिला मंत्री राजीव वर्मा, जिला उपाध्यक्ष जेपी सिंह, गंगानगर राज मिस्त्री मजदूर संघ अध्यक्ष ताराचंद माहर, मंत्री लालचंद जलंधरा, उपाध्यक्ष गुरमीत सिंह, उपाध्यक्ष जय सिंह, उपाध्यक्ष इंद्राज सोखल, कोषाध्यक्ष मदनलाल बरावड़, संदीप घोड़ेला आदि संगठन पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे। जिला कलेक्टर ने इस पर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। ज्ञापन की प्रति आवश्यक कार्यवाही के लिए आयुक्त महोदय, देवस्थान विभाग, उदयपुर तथा सहायक आयुक्त, देवस्थान विभाग, बीकानेर को भी भेजी गई है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ