यहे पढ़े...अमिताभ बच्चन की जीवन कहानी
इस नेशनल चैंपियनशिप में राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, जम्मू कश्मीर, झारखंड,तेलंगाना, महाराष्ट्र, मिजोरम, गुजरात, उड़ीसा, मध्य प्रदेश, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश सहित 20 राज्यों के लगभग 450 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
राजस्थान ब्लाइंड एंड पैरा जूडो एसोसिएशन के अध्यक्ष वेदप्रकाश लखोटिया ने बताया कि सचिव मालचंद योगी के नेतृत्व में इस चैंपियनशिप में राजस्थान से 60 महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों ने भाग लिया। सभी ने शानदार प्रदर्शन किया हर मुकाबले में प्रतिद्वंद्वी प्लेयर को कड़ी टक्कर दी।
सचिव मालचंद योगी ने बताया कि रोहित धाकड़ ने गोल्ड मेडल, विशाल, सलाउद्दीन, नवीन तथा शक्ति ने सिल्वर मेडल एवं यश, रोहित, गुरपिंदर,राहुल, समीर खान, बिरधाराम व भारत में ब्रॉन्ज मेडल जीते। चैंपियनशिप का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने किया जबकि समापन अवसर पर प्रधान सचिव (युवा एवं खेल) मनीष चौहान ने विजेता खिलाड़ियों और टीमों को मेडल व ट्रॉफियां प्रदान कीं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्य योगी नाथ के मुख्य सलाहकार एवं इंडियन ब्लाइंड एंड पैरा जूडो एसोसिएशन के अध्यक्ष अवनीश अवस्थी तथा संस्थापक सचिव (वर्ल्ड जूडो रेफरी) मुनव्वर अंजार ने सभी खिलाड़ियों और ऑफिशल्स को शानदार उपहार भेंट किये। राजस्थान ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेंद्र मित्तल, राजस्थान ब्लाइंड एंड पैरा जूडो एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक स्वामी ब्रह्मदेव, अध्यक्ष वेदप्रकाश लखोटिया , सचिव मालचंद योगी सहित सभी पदाधिकारियों ने मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
0 टिप्पणियाँ