- शीघ्र खामियों का निराकरण नहीं होने पर सर्किट हाउस रोड पर लगाया जाएगा धरना
कांग्रेस नेता वार्डवासी अशोक डागला ने बताया कि सीवरेज निर्माण करने वाली एलएंडटी कम्पनी द्वारा गुणवत्ता एवं निर्धारित मापदंडों की पूर्णतया अवहेलना की गई है तथा लेवल भी सही नहीं रखा गया है। इससे लीकेज के कारण गंदा पानी सडक़ पर एकत्रित हो रहा है, जिससे सडक़ भी खराब हो रही है तथा वाहन चालकों एवं क्षेत्रवासियों का भारी परेशानी हो रही है। इस रोड पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।
अशोक डागला ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि गंदा पानी सडक़ पर खड़ा रहने से बीमारियां फैलने की आशंका बनी हुई है। लेकिन प्रशासन एवं सम्बन्धित कम्पनी द्वारा इस समस्या का स्थाई निराकरण करने एवं खामियों को दूर करने की बजाय केंटर द्वारा पानी निकाला जाता है, जिससे पानी दुबारा खड़ा हो जाता है। अवकाश के दिनों में तथा शनिवार व रविवार को केंटर द्वारा भी पानी नहीं निकाला जाता है, इससे क्षेत्रवासी नरकीय माहौल में जीवन जीने के लिए मजबूर हैं। सीवरेज क्षेत्रवासियों के गले की फांस बन गया है।
जिला प्रशासन, नगर परिषद प्रशासन तथा सीवरेज निर्माण करने वाली एलएंडटी कंपनी के अधिकारियों को इस सम्बन्ध में अनेकों बार सूचित करके इस समस्या का निराकरण करने का आग्रह करने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। इसलिए मजबूरन क्षेत्रवासियों ने निर्णय लिया है कि अगर एक सप्ताह में सीवरेज चैम्बर लीकेज की खामियों को दूर नहीं किया गया तथा सीवरेज के गंदे पानी की समस्या से स्थाई निजात नहीं दिलाई तो क्षेत्रवासियों व जागरूक नागरिकों द्वारा सर्किट हाउस रोड पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा एवं रोड को जाम किया जाएगा, जिसकी समस्त जिम्मेवारी जिला प्रशासन, नगर परिषद प्रशासन एवं एलएंडटी कंपनी की होगी।
0 टिप्पणियाँ