हैप्पी होली

हैप्पी होली

श्रीगंगानगर , व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास के लिए चरित्र निर्माण एवं सेल्फ हीलिंग कार्यशाला आयोजित - कड़ी मेहनत एवं अनुशासन ही सफलता का आधार : मेजर जनरल रंजन महाजन

सकारात्मक विचारों का चयन करना एवं नकारात्मक विचारों को डिलीट करना ही सेल्फ हिलिंग है : डॉ. अंजू महाजन



श्रीगंगानगर, 16 जनवरी 2024: श्री आत्म वल्लभ जैन कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, श्रीगंगानगर में व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास के लिए चरित्र निर्माण एवं सेल्फ हीलिंग विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई। महाविद्यालय निदेशक डॉ. संजय अरोड़ा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य वक्ता फोर्थ बटालियन ऑफ राजपुताना राइफल से आर्मी जनरल पद से सेवानिवृत्त रंजन महाजन तथा श्रीमती डॉ. अंजू महाजन थे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य वक्ता रंजन महाजन ने सहज व सरल भाषा में छात्राओं को जीवन के गूढ़ रहस्य समझाते हुए अनुशासन को ही सफलता का सही आधार बताया।
 

उन्होंने कहा कि जीवन में व्यक्तित्व निखार एक आदर्श चरित्र निर्माण से ही संभव हैं। धैर्य और कड़ी मेहनत के अलावा सफलता पाने का कोई दूसरा पर्याय नही हैं। उन्होंने औरो से नही स्वयं से प्रतिस्पर्धा करते हुए बेहतर बनने के लिए प्रेरित किया। सफलता के गुर सिखाते हुए कहा कि समूह में काम करना सीखें, ताकि बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकें। सफल होने के लिए अपनी क्षमता से अधिक जिम्मेदारी लेना सीखें तथा अपने जीवन का स्तर हमेशा ऊंचा रखते हुए निरन्तर आगे बढ़ें।

मुख्य वक्ता स्पिरिचुअल कोच व रेकी मास्टर डॉ. अंजू महाजन ने छात्राओं को सकारात्मक विचारों का महत्व बताते हुए कहा कि हमारे विचार ही हमें कमजोर या सशक्त बनाते हैं। संपूर्ण ब्रह्मांड से जो भी ऊर्जा प्रवाहित होती हैं। उनमें से सकारात्मक विचारों का चयन करना एवं नकारात्मक विचारों को डिलीट करना ही सेल्फ हीलिंग हैं। जीवन में आभार और सही ऊर्जा से स्वयं को जोडऩा ही ईश्वर के समीप रहने जैसा है। मेडिटेशन के अभ्यास के माध्यम से उन्होंने अपनी बात की प्रमाणिकता दिखाई तथा छात्रों को अभिप्रेरित किया। 

प्रधानाचार्य डॉ. पंकज लता ने बताया कि कार्यक्रम के अंत में सफल आयोजन के लिए श्री आत्म वल्लभ जैन शिक्षा न्यास सचिव नरेश जैन ने मुख्य वक्ताओं सहित सबका आभार व्यक्त किया। सफल मंच संचालन डॉ. निक्की शर्मा ने किया। छात्राओं ने इस कार्यशाला की सराहना करते हुए अत्यंत लाभदायक बताया। इस अवसर पर छात्राओं सहित महाविद्यालय स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ