हैप्पी होली

हैप्पी होली

मारवाड़ी युवा मंच के नवरंग-डांडिया रास ने मचाई धूम


श्रीगंगानगर, 7 अक्टूबर 2024: मारवाड़ी युवा मंच, मुख्य शाखा श्रीगंगानगर द्वारा नवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में ‘नवरंग- डांडिया रास 2024’ का भव्य आयोजन किया गया। अध्यक्ष विविध बिहाणी ने बताया कि लोहिया फार्म हाऊस में हुए गरबा-डांडिया महोत्सव में समस्त पदाधिकारियों व सदस्यों ने सपरिवार हिस्सा लिया। सर्वप्रथम भगवान गणेश एवं माँ दुर्गा की पूजा-अर्चना की गई तथा सबके लिए खुशहाली व सुख-समृद्धि की कामना की गई। 



अध्यक्ष विविध बिहाणी द्वारा मुख्य सहयोगी संजीव लोहिया व शिव अग्रवाल (गणपति ज्वेल्स) का स्वागत-अभिनंदन किया गया। सचिव हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि महिलाओं, बच्चों व पुरुषों ने नवरात्रि पर आधारित भक्ति गीतों पर डांडिया खेलकर तथा गरबा नृत्य कर भरपूर आनंद प्राप्त किया तथा सभी माँ जगदम्बा की भक्ति में रंगे नजर आए। इस मौके पर सुनील गर्ग (बाबू) व भाविक गर्ग को ‘बेस्ट जोड़ी ऑफ डांडिया नाईट’ अवार्ड से पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष विविध बिहाणी, सचिव हिमांशु अग्रवाल, कोषाध्यक्ष शुभम अग्रवाल, कार्यक्रम प्रभारी गौरव बिहाणी, पंकज गणेशगढिय़ा, रोहित मित्तल सहित मारवाड़ी युवा मंच पदाधिकारी, सदस्य एवं गणमान्य व्यक्ति सपरिवार उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ