शनिवार को श्रीगंगानगर की धान मंडी तथा फल-सब्जी मंडी के पूर्व चेयरमैन, कच्चा आढ़ती संघ के सक्रिय सदस्य, पूर्व पार्षद तथा किसान आर्मी के संयोजक मनिंदर सिंह मान के नेतृत्व में हजारों किसानों-मजदूरों तथा मंडी के तोला संगठनों ने कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा को खुला समर्थन देने की घोषणा की, जिससे श्रीगंगानगर विधानसभा के साथ ही पूरे लोकसभा क्षेत्र में श्री कुलदीप इंदौरा की स्थिति बेहद मजबूत हो गई है। गौरतलब है कि मनिंदर सिंह मान पूर्व में श्रीगंगानगर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं और तब उन्होंने 35 हजार वोट भी प्राप्त कर सभी को चौंका दिया था।
जंपिंग जैक जितेंद्र : 200 फ़िल्मों के सुपरस्टार की अनसुनी कहानियाँ /
“Jumping Jack Jeetendra: The Evergreen Superstar of 200 Films”
-
🎬 हिंदी फिल्म स्टार : जीतेन्द्र का जीवन परिचय
[image: Jumping Jack Jeetendra]
⭐ जीतेन्द्र जीवन परिचय
जीतेन्द्र (जन्म: 7 अप्रैल 1942, अमृतसर, पंजाब) हि...
3 हफ़्ते पहले
0 टिप्पणियाँ