श्रीगंगानगर 05 मार्च। स्थानीय हनुमानगढ़ मार्ग पर नाथांवाली के नजदीक स्थित ब्लूमिंग डेल्स इंटरनेशनल स्कूल कब,स्काउट एवं बुलबुल गाइड ने राजस्थान राज्य स्काउट व गाइड मुख्यालय जयपुर के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में चतुर्थ चरण एवं हीरक पंख पुरस्कार प्राप्त किये हैं।
यहे पढ़े…Pithoragarh , बर्फबारी और भूस्खलन से चीन सीमा को जोड़ने वाली सड़क बंद, तवाघाट-सोबला रोड खुली
स्काउट दिवस पर विद्यालय प्राचार्या डॉ. मीतू शर्मा ने कब्स - लियोन ज्यानी, गिरीक धींगड़ा,रंश वधवा,
अपराजितसिंह,मौर्यन महिपाल,कनव गुप्ता,कुंज शर्मा,दिव्यांश अरोड़ा,हयान गुप्ता,यक्षित सिड़ाना,सिद्धार्थ बिश्नोई,प्रथम सोनी,वत्सल कुक्कड़ और संकल्प तथा बुलबुल्स मनिका अरोड़ा,जिगिशा,प्रवलीनकौर,अमाया ग्रोवर,नविका गर्ग,पुष्टि खत्री,लावण्या,लावण्या जिंदल,राधिका बगई,काश्वी शर्मा,रायना भन्सारी,हार्दिका राठी,
देवजा,आन्या गोयल एवं नव्या वर्मा को जयपुर से प्राप्त हीरक पंख से सम्मानित किया । फ्लॉक लीडर श्रीमती आशा खड़गावत ने बताया कि स्काउट गतिविधियों में साहसिक कार्य, समाज सेवा एवं आत्मविश्वास के साथ स्वावलंबन के गुण सिखाए जाते हैं।
स्काउटर सुनील शर्मा अब सभी कब एवं बुलबुल को स्काउट नेशनल अवार्ड गोल्डन एरो के लिए तैयार करेंगे,जिन्हें राष्ट्रीय मुख्यालय दिल्ली में पुरस्कार स्वरूप प्रमाण पत्र एवं गोल्डन ऐरो का बैज प्रदान किया जाएगा। विद्यालय परिवार और प्रबन्धक समिति अध्यक्ष डॉ एसएल सिहाग, सचिव अजय गुप्ता, कोषाध्यक्ष श्याम जैन एवं सीओ स्काउट इन्द्राज सुथार सीओ गाइड श्रीमती मोनिका यादव ने सभी विजेताओं को शुभकामनाएं एवं बधाई दी है।
0 टिप्पणियाँ