राजकीय महिला महाविद्यालय, सादुलशहर में आज दिनांक 17.01.2025 को महाविद्यालय में नेक निरीक्षण टीम पहुंची। इनके महाविद्यालय पहुंचने पर महाविद्यालय द्वारा उनका परम्परागत तरीके से स्वागत किया। उपस्थित टीम द्वारा मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्जलित किया।
प्राचार्य डॉ0 पूनम दता ने बताया कि नेक निरीक्षण टीम में चेयरपर्सन संचारी राय मुखर्जी (पूर्व वी.सी दिनाजपुर विश्वविद्यालय), प्रभारी सदस्य डा. संजीव कुमार (प्रोफेसर दिल्ली विश्वविद्यालय), सदस्य डा. प्रदन्यप्रभु (प्राचार्य के. जे. सोमाया कॉलेज मुंबई) पधारे।
आईक्यूएसी प्रभारी डॉ. इरविन्द्र कौर ने बताया कि इस निरीक्षण का उद्देश्य महाविद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता, अधोसंरचना, प्रशासनिक व्यवस्था और समग्र प्रदर्शन का आकलन करना था। टीम द्वारा शैक्षणिक गतिविधियाँ, इंफ्रास्ट्रक्चर, आईसीटी (नेट) सुविधाएँ, कॉलेज प्रशासन, छात्र सहभागिता, प्रस्तावित गतिविधियों आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टीम ने महाविद्यालय में चल रहे पाठ्यक्रमों की समीक्षा की, शिक्षकों और छात्राओं के बीच शैक्षणिक संवाद की गुणवत्ता का आकलन किया, शिक्षण पद्धतियों और छात्रों की प्रगति पर चर्चा की, लाइब्रेरी, लैब्स, स्मार्ट क्लासरूम और खेल सुविधाओं का निरीक्षण किया गया।
महाविद्यालय परिसर की स्वच्छता और सुविधाओं की सराहना की गई। इंटरनेट और वाईफाई की उपलब्धता और उपयोगिता का विशेष रूप से निरीक्षण किया गया। ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म्स और अन्य डिजिटल संसाधनों की उपलब्धता एवं छात्रों द्वारा उनके उपयोग पर चर्चा की गई। इंटरनेट की स्पीड, कवरेज और डिजिटल लर्निंग में इसकी प्रभावशीलता का आकलन किया गया। कॉलेज द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स (फेसबुक, व्हाट्सएप) का उपयोग छात्रों को जानकारी देने के लिए किया गया, जिसकी टीम ने सराहना की। टीम ने कॉलेज प्रशासन की पारदर्शिता और निर्णय लेने की प्रक्रिया का भी मूल्यांकन किया।
संकाय सदस्यों ने नैक टीम को अपने-अपने कार्यों से परिचित करवाया। डॉक्टर देवेंद्र शर्मा, श्री गुरमीत सिंह, डॉक्टर मनिन्द्रजीत कौर, श्रीमती मधुलिका परमार, आईकेएसयू प्रभारी डॉक्टर इरविंदर कौर और अन्य संकाय सदस्य उपस्थित रहकर अपने-अपने कार्यों से टीम को परिचित करवाया।
नेक पीअर टीम ने छात्राओं, पूर्व छात्राओं, अभिभावको, शैक्षणिक एवं अषैक्षणिक कर्मचारियों के साथ विचार-विमर्श किया तत्पष्चात् छात्राओं से बातचीत कर उनके अनुभव, सुझाव और समस्याओं को समझा गया। छात्रों ने अपनी समस्याएँ और शैक्षणिक अनुभव टीम के साथ साझा किए। 18 जनवरी को टीम द्वारा दस्तावेज़ों की गहन जाँच की जाएगी। इसके पश्चात रिपोर्ट लेखन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। अंत में टीम द्वारा अन्तिम बैठक का आयोजन किया जाएगा, जिसमें निरीक्षण के निष्कर्ष साझा किए जाएंगे।
0 टिप्पणियाँ