मोदी सरकार युवाओं से कर रही है छल : विनोद जाखड़
एनएसयूआई छात्र महापंचायत जय जवान संवाद में भारी तादाद में उमड़े छात्र-युवा
श्रीगंगानगर: भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) द्वारा बुधवार को छात्र महापंचायत जय जवान संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
एनएसयूआई जिलाध्यक्ष पवन नंदीवाल ने बताया कि श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय स्थित एक पैलेस में हुए इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष विनोद कुमार जाखड़ ने छात्रों-युवाओं को सम्बोधित करते हुए तानाशाह मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केन्द्र सरकार युवाओं से छल कर रही है। देश तथा राज्य में बेतहाशा बेरोजगारी बढ़ी है।
एनएसयूआई जिलाध्यक्ष पवन नंदीवाल ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ मेघवाल, कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा सहित समस्त पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया तथा एनएसयूआई संगठन की स्थापना एवं छात्र हितों की रक्षा के लिए किए जा रहे कार्यों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एनएसयूआई संगठन के प्रति छात्रों का विश्वास बढ़ा है। देहात ब्लॉक अध्यक्ष दीपक वर्मा ने बताया कि सर्वप्रथम प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ मेघवाल तथा इंडिया गठबंधन प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा को जिलाध्यक्ष पवन नंदीवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा राजस्थानी पगड़ी व फूलमाला पहनाकर अभिनंदन-सम्मान किया गया। इस मौके पर एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया। इस अवसर पर सैंकड़ों की संख्या में एनएसयूआई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
युवा वर्ग के बड़ी-बड़ी डिग्री लेने के बाद कोई नौकरी नहीं मिल रही है, जिससे युवा वर्ग की स्थिति अत्यंत निराशाजनक है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की अग्निवीर योजना युवाओं के साथ सबसे बड़ा धोखा है।
युवा वर्ग आज की देश की सेवा करने का लक्ष्य लिए बैठा है, लेकिन मात्र चार साल बाद हटाने से युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा। इससे देश में बेरोजगारी बढ़ेगी तथा युवाओं की हालात बद से बदतर हो जाएगी। लेकिन सत्ता के नशे में चूर मोदी सरकार इस ज्वलंत समस्या से आँखें मूंदकर बैठी है।
एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष विनोद कुमार जाखड़ ने कांग्रेस के घोषणा-पत्र में युवा न्याय पर बोलते हुए कहा कि युवाओं की गंभीर स्थिति को देखते हुए कांग्रेस ने देश के युवाओं को 5 गारंटी दी हैं और 2024 में आपके वोट से कांग्रेस सरकार बनाकर इन गारंटियों को तत्काल लागू किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के विभागों में ख़ाली 30 लाख सरकारी पदों पर तत्काल स्थायी नियुक्ति की गारंटी, हर ग्रेजुएट और डिप्लोमाधारी युवा को एक लाख रु प्रतिवर्ष स्टाइपेंड के साथ सरकारी/प्राइवेट कम्पनी में अप्रेंटिसशिप (नौकरी) की गारंटी, पेपर लीक से मुक्ति पेपर लीक रोकने के लिए कानून बना कर विश्वसनीय ढंग से परीक्षा के आयोजन की गारंटी, गिग वर्कर्स को सामाजिक सुरक्षा गिग वर्कर्स या एप्प बेस्ड कर्मचारियों के लिए काम की बेहतर परिस्थितियों, पेंशन और सामाजिक सुरक्षा की गारंटी तथा रूपये 5000 करोड़ के राष्ट्रीय कोष से जि़ला स्तर पर युवाओं को स्टार्ट-अप फंड देकर उन्हें उद्यमी बनाने की गारंटी इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही कांग्रेस द्वारा पूरी की जाएगी।
![]() |
| यह भी पढ़े..भाजपा प्रत्याशी प्रियंका बैलान मेघवाल की जीत राजस्थान की बड़ी जीतों में शामिल होकर रिकॉर्ड बनाएगी |
श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा ने कहा कि छात्र-युवा ही देश की दिशा-दशा तय करेंगे। युवाओं को राजनीति से जुडक़र देशहित के मुद्दों पर काम करना होगा। छात्र राजनीति को और मजबूत करना होगा। उन्होंने कहा कि एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस पार्टी की रीढ़ है।
एनएसयूआई जिलाध्यक्ष पवन नंदीवाल ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ मेघवाल, कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा सहित समस्त पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया तथा एनएसयूआई संगठन की स्थापना एवं छात्र हितों की रक्षा के लिए किए जा रहे कार्यों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एनएसयूआई संगठन के प्रति छात्रों का विश्वास बढ़ा है। देहात ब्लॉक अध्यक्ष दीपक वर्मा ने बताया कि सर्वप्रथम प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ मेघवाल तथा इंडिया गठबंधन प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा को जिलाध्यक्ष पवन नंदीवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा राजस्थानी पगड़ी व फूलमाला पहनाकर अभिनंदन-सम्मान किया गया। इस मौके पर एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया। इस अवसर पर सैंकड़ों की संख्या में एनएसयूआई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
.webp)
%20%E0%A4%95%E0%A5%87%20%E0%A4%A6%E0%A5%8C%E0%A4%B0%20%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82%20%E0%A4%AC%E0%A5%87%E0%A4%B0%E0%A5%8B%E0%A4%9C%E0%A4%97%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A5%80%20%E0%A4%95%E0%A4%BE%20%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%B6%E0%A5%8D%E0%A4%A8%20%E0%A4%95%E0%A5%88%E0%A4%B8%E0%A5%87%20%E0%A4%B9%E0%A4%B2%20%E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A5%A4%20(16).jpg)
0 टिप्पणियाँ