हैप्पी होली

हैप्पी होली

महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय नं. 5 पुलिस लाईन का स्थापना दिवस हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया - विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों द्वारा अदभुत समां बांधा

महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय नं. 5 पुलिस लाईन का स्थापना दिवस हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया - विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों द्वारा अदभुत समां बांधा- प्रधानाचार्य ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा भामाशाहों द्वारा प्रिंटर भेंट किया गया व बच्चों को स्टेशनरी वितरित की गई


श्रीगंगानगर,: महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय नं. 5, पुलिस लाईन, श्रीगंगानगर का प्रथम स्थापना दिवस आज धूमधाम से हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गिरिराज चैरिटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष जयदीप मित्तल व भामाशाह मुनेन्द्र सिंह थे तथा अध्यक्षता आरआई श्रीमती चन्द्रकला ने की। विशिष्ट अतिथि श्रीमती सन्जू, राजेन्द्र आर्य, इन्दुभूषण चावला, श्रीमती सरोज व श्रीमती नीलम ज्याणी, स्वागताध्यक्ष प्रधानाचार्य रिम्पा तलवार, सराहनीय सहयोग नौरंग कुमार, दलीप कुमार, पूजा लड्ढा, रमनजीत सिंह, मधुसूदन पार्थ, सुखचैन सिंह, अर्जुन राम, रघुवीर जांदू, सुमन देवी, रिया, सविता, सरोज सहित अनेक गण्यमान्य व्यक्ति विशेष रूप से मौजूद रहे तथा विद्यालय स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए विद्यालय व विद्यार्थी हित में उत्तरोत्तर प्रगति की कामना की। 


इस मौके पर भामाशाह मुनेन्द्र सिंह, श्रीमती सन्जू सहारण, आयुषी व आर्यन द्वारा विद्यालय को प्रिन्टर भेंट किया गया। इसके साथ-साथ भामाशाह जयदीप मित्तल द्वारा बच्चों को स्टेशनरी का वितरण किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती की फोटो के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रार्थना सत्र में विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, कविता, भाषण व सांस्कृतिक प्रस्तुतियां द्वारा अदभुत समां बांधा। मंच संचालन श्रीमती पूजा लड्ढा ने किया। जयदीप मित्तल ने विद्यालय के स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं दी तथा विद्यालय द्वारा मात्र एक वर्ष की अल्प समयावधि में शानदार उपलब्धियां हासिल करने पर संस्था प्रधान सहित समस्त स्टाफ, समाजसेवियों, सेवाभावी संस्थाओं एवं अभिभावकों सहित समस्त सहयोगकर्ताओं को साधुवाद दिया। पर्यावरण संरक्षण परमावश्यक है, इसलिए प्रत्येक विद्यार्थी को एक पेड़ लगाना व चार-पांच वर्ष तक नियमित देखभाल करने का संकल्प दिलाया। 


पर्यावरण संरक्षण किसी एक व्यक्ति या एक देश का काम न होकर समस्त विश्व के लोगों का नैतिक कर्तव्य है। वृक्षारोपण व जलवायु स्वच्छीकरण का पूरा ध्यान रखा जाए, तभी पर्यावरण सुरक्षित रह सकता है। हमें समय व लक्ष्य का निर्धारण करना है एवं समय सारिणी बनानी है। उसी के अनुरूप लक्ष्य निर्धारित कर कार्य करना है। यदि हमनें प्रात: 5 बजे उठने का समय निर्धारित किया है तो 5 बजे ही उठें। बीता हुआ समय लौटकर नहीं आता है। उसी अनुसार कार्य कर लक्ष्य निर्धारित होने के बाद मन की शक्ति सारी शारीरिक दुर्बलताओं पर विजय प्राप्त कर लेती है। उसका यह उत्साह इतना तीव्र हो जाता है कि उनकी सम्पूर्ण देह में विद्युत तरंग हिलौरे लेने लगती हैं। फलस्वरूप उनका अस्वस्थ शरीर सुस्वस्थ हो जाता है और पूरे उत्साह से अपना कर्तव्य पालन करने में जुट जाते हैं। जीवन में सफलता के लिए लक्ष्य की ओर चलना व लक्ष्य भेद करना आवश्यक है। लक्ष्य बनाइये, फिर लक्ष्य की ओर बढ़ जाएं। चाहे कोई भी काम प्रारम्भ करो, उसमें दृढ़ संकल्प होना चाहिए। लक्ष्य भेद के लिए निरन्तर परिश्रम करते रहना चाहिए। 


मन में हमेशा यही भावना रखनी चाहिए कि मैं इस काम में सफलता अवश्य हासिल करूंगा। इसमें विजय प्राप्त करूंगा, मेरा प्रथम स्थान होगा। यही हमारा ध्येय होना चाहिए। प्रसन्नता संजीवनी है, प्रसन्नता ही स्वास्थ्य है। हमें बच्चों को आरम्भ से ही प्रसन्न रहने का प्रशिक्षण देना है, बच्चों को प्रसन्न रखने के लिए प्रोत्साहित करें तथा आप स्वयं भी जोर से हंसें व सदैव प्रसन्न रहें।  



पुलिस लाईन आरआई श्रीमती चन्द्रकला ने विद्यालय के प्रथम स्थापना दिवस पर खुशी का इजहार किया तथा शरीर की स्वच्छता व निरोग रहने के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि हमें खेलों, योग आदि गतिविधियों द्वारा तंदुरूस्त रहना है। हमें शारीरिक, मानसिक, धार्मिक व आध्यात्मिक उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए योग की कोई न कोई क्रिया कम से कम 15-20 मिनट तक नियमित रूप से करनी है। 


क्योंकि योग आनन्दमय जीवन जीने की एक कला है। खेलों में रूचि बढ़ाएं तथा मोबाईल व वीडियो गेम से दूर रहें, क्योंकि ये मानसिक रूप से नुकसान पहुंचाते हैं। विद्यार्थी जीवन में टेलीविजन आदि निश्चित समय तक ही देखें, क्योंकि उज्ज्वल भविष्य के लिए अध्ययन को महत्व देना आवश्यक है। गुरुजनों का सदैव आदर-सम्मान करें, क्योंकि हमारे आदर्श हमारे शिक्षक हैं, जो हमें ज्ञान प्रदान करने के साथ-साथ सदाचरण के उपदेशक भी हैं।



स्वागताध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य रिम्पा तलवार ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा विद्यालय के प्रथम स्थापना दिवस पर विधायक राजकुमार गौड़, सभी बच्चों, अभिभावकों, एसएमसी व एसडीएसी सदस्यों, भामाशाहों, सहयोगी संस्थाओं एवं पुलिस लाईन के गण्यमान्य व्यक्तियों सहित समस्त सहयोगकर्ताओं का आभार प्रकट किया, जिन्होंने विद्यालय विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने कहा कि विधायक राजकुमार गौड़ द्वारा विद्यालय में 8.50 लाख रूपये की लागत से कक्षा कक्ष निर्माण कार्य शुरू करने, फर्नीचर हेतु तीन लाख रूपये का सहयोग देने सहित वर्षपर्यन्त भरपूर सहयोग दिया गया है।


जिसके लिए विधायक राजकुमार गौड़ का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब ग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया चौहान व उनकी पूरी टीम एवं उच्च पदाधिकारियों द्वारा हैप्पी विद्यालय प्रोजेक्ट के तहत पुस्तकें भेंट करने सहित अनेक भौतिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं, विद्यालय की मरम्मत व फर्नीचर, पुस्तकालय, बोर्ड, रंग-रोगन एवं आवश्यक वस्तुएं प्रदान की गई है। ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा बच्चों को मोटिवेशन किया गया एवं ध्यान-योग द्वारा बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। 


हिन्दी प्रचार समिति द्वारा वाद्य यंत्र, स्टेशनरी वितरण आदि कार्य करने, रोटरी क्लब मारवाड़ द्वारा जूते वितरण करने, महावीर इंटरनेशनल द्वारा 85 बच्चों को गणवेश वितरण, 2 कक्षा कक्षा हेतु फर्नीचर उपलब्ध कराने, अमरसिंह सरोज विद्यार्थी सहायता समिति के अध्यक्ष स. अवतार सिंह मल्होत्रा द्वारा विद्यार्थियों को गणवेश, वाद्य यंत्र व न्यूजपेपर स्टेंड भेंट, समय-समय पर प्रतिभाओं को सम्मानित, पुरस्कार व मिठाई वितरण आदि कार्य करने, पुलिस लाईन श्रीगंगानगर द्वारा विद्यालय की मरम्मत कार्य में सहयोग, फर्नीचर आदि प्रदान करने, विवेकानन्द सेवा ट्रस्ट द्वारा जल मंदिर का निर्माण व विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण करने, रोट्रेक्ट क्लब श्रीगंगानगर द्वारा हैल्थ व डेंटल चैकअप का आयोजन करने, तेरी सेवा ट्रस्ट द्वारा पौधारोपण करने, लॉयन्स क्लब श्रीगंगानगर द्वारा 10 पंखे भेंट करने ।


लॉयन्स क्लब विश्वास द्वारा शिक्षक दिवस मनाने, समाजसेवी शरद कामरा द्वारा जूडो-कराटे के लिए गद्दे-चद्दरें भेंट करने, महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय नं. 5 स्टाफ द्वारा अलमारी व ट्रंक भेंट करने, रेड आर्ट थियेटर ग्रुप द्वारा हॉबी क्लासेज, साक्षरता दिवस व मेगा बालसभा मनाने, हिन्दुस्तान स्काउट एण्ड गाइड द्वारा स्काउट कैम्प व टूर प्रोग्राम आयोजित करने, भामाशाह कांता प्रसाद व वनीता द्वारा म्यूजिक क्लास में योगदान देने, योगाचार्य अजयकुमार द्वारा योगा क्लासेज का आयोजन करने, ज्योति द्वारा एथलेटिक्स क्लासेज लगाने, तन्मय व पूजा मेहता द्वारा वॉलीबॉल प्रश्क्षिण देने, श्योजीराम केसर देवी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा मेडिकल कैम्प लगाने व वाद्य यंत्र भेंट करने, ट्रैफिक पुलिस के ओमप्रकाश द्वारा वाटर कैम्पर व 10 प्लास्टिक कुर्सियां देने, भारतीय जैन संगठना द्वारा 10 पंखे भेंट करने।



जैन आईटीआई द्वारा फलैक्स भेंट करने, भारतीय शिक्षा एवं स्वास्थ्य विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष रामसिंह सोढा द्वारा पंखे, लेक्चर स्टेंड, वाद्य यंत्र, गमले भेंट करने, प्रिंस बंसल द्वारा म्यूजिक सिस्टम भेंट करने, स. देवेन्द्र सिंह द्वारा म्यूजिक सिस्टम मय स्पीकर भेंट करने, राकेश गिल्होत्रा द्वारा कम्प्यूटर सेट भेंट करने, बिहाणी शिक्षा ट्रस्ट द्वारा 2 एलईडी एवं 75750 रूपये आईसीटी लैब के लिए प्रदान करने, हरविन्द्र संधु द्वारा कक्षा-1 के लिए फर्नीचर भेंट करने, उमेश स्वामी द्वाराा 1 एलईडी भेंट करने, रामदास बंसल द्वारा बाल वाटिका हेतु खिलौने भेंट करने सुनील अग्रवाल व अंजू अग्रवाल द्वारा आर्ट ऑफ लिविंग कैम्प का आयोजन करने व महिला दिवस पर उपहार भेंट करने, टाईनी टॉट्स स्कूल द्वारा विज्ञान दिवस पर स्पेशल असेम्बली का आयोजन करने व बस की व्यवस्था करने, भूपेन्द्र सिंह द्वारा अबेकस क्लासेज लगाने।


पुलिस लाईन के महावीर सिंह द्वारा बच्चों हेतु 11 हजार रूपये प्रदान करने, हरपाल सिंह द्वारा पुरस्कार वितरित करने, इन्द्रमोहन जुनेजा द्वारा चैस क्लासेज लगाने, मीनल कोचर द्वारा सायबर सिक्योरिटी ट्रेनिंग देने, राजेन्द्र आर्य द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव मनाने सहित समस्त भामाशाहों व सहयोगकर्ताओं द्वारा विद्यालय को गत एक वर्ष में दिए गए सभी प्रकार के सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि भविष्य में भी उनका सहयोग इसी प्रकार मिलता रहेगा। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ, छात्र-छात्रायें, अभिभावक एवं गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।        


















एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ