Editors Choice

3/recent/post-list

Redmi Note 14 5G (Titan Black, 8GB RAM 128GB Storage) | Global Debut MTK Dimensity 7025 Ultra | 2100

Redmi Note 14 5G (Titan Black, 8GB RAM 128GB Storage) | Global Debut MTK Dimensity 7025 Ultra | 2100
Titan Black, 8GB RAM 128GB Storage | Global Debut MTK Dimensity 7025 Ultra | 2100शानदार ऑफर के लिए क्लिक करे 👆 👆

Redmi A4 5G (Starry Black, 4GB RAM, 128GB Storage) | Global Debut SD 4s Gen 2 | Segment Largest 6.88

Redmi A4 5G (Starry Black, 4GB RAM, 128GB Storage) | Global Debut SD 4s Gen 2 | Segment Largest 6.88
(Starry Black, 4GB RAM, 128GB Storage) | Global Debut SD 4s Gen 2 | Segment Largest 6.88 / शानदार ऑफर के लिए क्लिक करे

Realme NARZO 70 Turbo 5G ( भारी छूट )

Realme NARZO 70 Turbo 5G ( भारी छूट )
Turbo Yellow,6GB RAM,128GB Storage) | Segment's Fastest Dimensity 7300 Energy 5G Chipset | शानदार ऑफर के लिए क्लिक करे

TOP 5 WEBSITE

THE GANGANAGAR

Trading

THE GANGANAGAR

मानवता भलाई कार्यों के नाम रहा एमएसजी माह का पावन भंडारा - सेफ मुहिम के तहत नशा छोडऩे वाले व्यक्तियों को 25 हेल्थ किट वितरित

सच्ची शिक्षा मुहिम के तहत 25 बच्चों को शैक्षणिक सामग्री तथा 25 वृद्ध व विकलांगों को राशन वितरित - ऑनलाईन स्क्रीन के माध्यम से संगत ने उठाया पावन वचनों का लाभ

श्रीगंगानगर: डेरा सच्चा सौदा का ऐतिहासिक एमएसजी पावन भंडारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। डेरा सच्चा सौदा आश्रम बुधरवाली में आयोजित पावन भंडारा मानवता भलाई कार्यों के नाम समर्पित रहा। इंसानियत के 156 कार्यों के तहत सेफ मुहिम के तहत नशा छोडऩे वाले व्यक्तियों को 25 हेल्थ किट वितरित, सच्ची शिक्षा मुहिम के तहत 25 बच्चों को शैक्षणिक सामग्री, 25 वृद्ध व विकलांगों को राशन वितरित किया गया। हजारों की संख्या में उपस्थित साध-संगत ने ऑनलाईन स्क्रीन के माध्यम से पूज्य गुरुजी के पावन वचनों का लाभ उठाया। पावन भंडारे के मद्देनजर डेरा प्रबंधन द्वारा पेयजल, ट्रैफिक, पंडाल, चिकित्सा, लंगर व कैंटीन का विशेष प्रबंध किया गया। ट्रैफिक सेवादारों का प्रबंध देखते ही बन रहा था। हजारों की संख्या में आई साध-संगत का सामंजस्य बिठाते हुए वाहनों को अपने गंतव्य की ओर रवाना किया। सेवादार वेदप्रकाश रहेजा इन्सां ने बताया कि पावन भंडारे पर साध-संगत को गुरु का अटूट लंगर बरताया गया। इसके साथ-साथ बूंदी का इलाही प्रसाद भी वितरित किया गया।

पूज्य गुरुजी ने एमएसजी भंडारे में उपस्थित साध-संगत को सम्बोधित करते हुए फरमाया कि खुशी, प्रसन्नता, आनंद, परमानंद, आज के युग में ज्यादातर लोगों के लिए एक सपना सा बनता जा रहा है। आज इंसान अपने आप में इतना व्यस्त, परेशान और टेंशन में है कि वह असली खुशी क्या होती है, इसके बारे में भूल गया है। उसे याद ही नहीं आता कि वह खुलकर कब हंसा था। हालांकि लोगों को हंसाने के लिए काफी प्रयास किए जा रहे हैं और बड़े शहरों में हंसने के लिए क्लब भी खुले हुए हैं, जिनमें इंसान ठहाके लगाकर हंसने की खानापूर्ति करते रहते हैं। लेकिन जब तक इंसान के अंदर खुशी नहीं होगी, तो बाहर की खुशी मायने नहीं रखती।
आत्मिक शांति की अनुभूति के लिए सच्चा सौदा बना :- पूज्य गुरुजी ने आगे फरमाया कि अंदर की ओर आत्मिक खुशी आज गायब सी होती जा रही है तथा आत्मिक शांति, आत्मिक प्रसन्नता लाने के लिए परम पिता शाह सतनाम जी, शाह मस्तान जी दाता रहबर ने यह सच्चा सौदा बनाया और चलाया। जहां समझाया गया कि टेंशन फ्री रहो, दिमाग पर बोझ ना लो, ज्यादा ना सोचो और चलते, बैठते, लेटके, काम-धंधा करते हुए ओम, हरि, अल्लाह, वाहेगुरु, गॉड, खुदा, रब्ब को याद करते रहो। 
इससे इंसान टेंशन फ्री रह सकता है तथा अपने गम को खत्म कर सकता है। पूज्य गुरुजी ने कहा कि इंसान भगवान का नाम लेकर संतुष्टि अंदर ले आएगा और मालिक की कृपा दृष्टि के लायक बन पाएगा। तभी सच्ची प्रसन्नता, सच्चे आनंद का अनुभव होगा। वरना तो खोखली हंसी हो गई है, दिखावा हो गया है या फिर गंदी सोच के साथ देखकर लोग हंसते है, मुस्कुराते हैं। पूज्य गुरुजी ने आगे फरमाया कि आज इंसान काम-धंधे, बिजनेस व्यापार, बेरोजगारी के बोझ के तले दब गया है और इंसान के अंदर इन सारी चीजों ने एक तूफान खड़ा कर रखा है, जिससे मनुष्य का नेचुरल मुस्कुराना बड़ा मुश्किल हो गया है।
अपने आप को कंट्रोल करने का सीखना चाहिए तरीका :- इंसान बचपन से लगता है इच्छाएं पूरी करने में, लेकिन वह इन्हें कभी पूरा नहीं कर पाता। क्योंकि इंसान जैसे-जैसे बड़ा होता जाता है उसकी इच्छाएं भी बढ़ती चली जाती है। इसलिए इंसान को बचपन से ही अपने आप को कंट्रोल करने का तरीका सीखना चाहिए।

इंसान ने कभी भी अपने आप को कंट्रोल करने के लिए समय नहीं दिया है और ना ही कभी अपने अंदर की बुराइयों को साफ करने के बारे में सोचा है। इस कारण उसकी इच्छाए बढ़ती जाती है। हालांकि इंसान को दुनिया में दूसरे लोगों में बहुत कमियां नजर आती है, लेकिन इंसान ने कभी भी अपने दिलों-दिमाग में नहीं झांका कि उसके अंदर कितनी कमियां है। इंसान को अपने अंदर जरूर झांकना चाहिए कि उसके अंदर क्या-क्या कमियां है, क्या-क्या गंदी आदते है। इसके लिए इंसान को हर रोज पानी पीकर एकांत में बैठकर सारी सोच को छोडक़र अपने बारे में सोचना चाहिए। फिर एकाग्रता और सुमिरन के साथ सोचो कि आपके अंदर कौन सी आदत अच्छी है और कौन सी आदतें बुरी है। जो बुरी आदत है उन्हें छोड़ दो और जो अच्छी आदत है, उन्हें और आगे लेकर चलो। ऐसा करने से आप और आपके परिवार सुखी रहेंगे और जब समाज सुखी रहेगा तो देश अपने आप ही खुशहाल हो जाएगा।

हर आदमी की बॉडी आदमी के लिए डॉक्टर होती है :- पूज्य गुरुजी ने फरमाया कि अपनी आदतों और अपनी सोच के बारे में सोचना बेमिसाल बात है, यह छोटी बात नहीं है। इस अवसर पर पूज्य गुरुजी ने प्रण कराया कि सभी हर रोज अपने बारे में जरूर सोचेंगे। जिससे अपने अंदर की बुराइयों और अच्छाइयों के बारे में पता चल सके। वहीं इस दौरान पूज्य गुरुजी ने अपने बारे में किस प्रकार सोचना है, के बारे में तरीका बताते हुए कहा कि सबसे पहले पानी पीकर और परमात्मा का नाम लेकर लंबा सांस लीजिए और फिर तीन श्वांस के बाद शांति से सोचिए। यह क्रम बचपन से शुरू करें और वर्तमान दौर तक ले आएं। इसके पश्चात् जब इंसान अपनी आदतों को सुधार पाए तो अपने शरीर यानी बॉडी की सुनने की कोशिश करे। क्योंकि हर आदमी की बॉडी आदमी के लिए डॉक्टर होती है। इसके बारे में हम लिखकर देने को तैयार हैं। 
अगर इंसान कुछ भी गलत करता है तो उसकी बॉडी उसको रोकेगी। जब इंसान 5 से 10 मिनट अपनी बॉडी के बारे में सोचेगा तो बॉडी की सुनना सीख जाएगा। जो इंसान आत्मिक तौर पर अपने शरीर की सुनना सीख लेता है तो वह अच्छी तरह से शरीर को तंदुरूस्त रख पाता है। इसलिए हम चाहते है कि ओम, हरि, अल्लाह, वाहेगुरु की औलाद सदा सुखी रहे। पूज्य गुरुजी ने आगे फरमाया कि यह सब बाते धर्मों की साइंस है। क्योंकि साइंस धर्मों में से ही निकली है। धर्म महासागर है और साइंस उसमें से निकली हुई एक नदिया है। पूज्य गुरुजी ने कहा कि जब बॉडी, शरीर तंदुरुस्त होता है तो उस इंसान के विचार भी तंदुरूस्त हो जाते हैं और आज के समय में विचारों का तंदुरूस्त होना बहुत जरूरी है। 
वहीं सत्संग के दौरान जरूरतमंदों की मदद करने के लिए प्रेरित करते हुए पूज्य गुरुजी ने फरमाया कि इंसान को सिर्फ अपने तक सीमित नहीं रहना चाहिए। इंसान को जब खाने-पीने का सामान, रहने को मकान, पहनने को कपड़े और बैठने के लिए गाड़ी-कार, स्कूटर, जीप, साइकिल जो भी साधन मिल गया तो इंसान का भी फर्ज बनता है कि बाकी समाज के लिए भी वह जरूर सोचे। जो लोग जरूरतमंद है, उनकी मदद के लिए भी जरूर पैसे निकाले और बचत करना सीखे। इसके लिए सभी को अपने घरों में एक डायरी भी जरूर लगानी चाहिए, ताकि पूरे खर्चों की जानकारी मिलती रहे। जो ऐसा करते हैं, उनके घरों में जरूर लाभ आना शुरू हो जाता है।
संतों का काम दूसरों के लिए जीना :- पूज्य गुरुजी ने कहा कि संतों का काम ही दूसरों के लिए जीना है। हिंदु धर्म में लिखा है कि कर्मयोगी यानी कर्मठ बनो और ज्ञान योगी में राम का नाम जपो। सिख धर्म में लिखा है कि दशा नुआ दी किरत कमाई करो और वाहेगुरु का नाम जपो। 
इसी प्रकार इस्लाम धर्म कहता है कि हक हलाल की रोजी रोटी खाओ और अल्लाह की इबादत करो। ईसाई धर्म कहता है कि हार्ड वर्क  करो और गॉड्स पे्रयर करो। धर्मों में यह जो वचन कहें है, सब सही है। प्रत्यक्ष को प्रमाण की जरूरत नहीं है। यही बात शाह सतनाम जी, शाह मस्तान जी दाता रहबर ने हमें पढ़ाई, सिखाई और इसलिए हम बचपन में वैसा ही करते थे, जैसा सतगुरु जी चाहते थे। हमारी जिन्दगी का मकसद ही समाज का फायदा करना है। जिनको ये बाते पसंद नहीं आती तो शायद वो समाज का नुकसान करना चाहते होंगे। हमारा इसमें कोई लाभ नहीं है। अच्छी बातें लोगों को बताने के लिए हमने कोई कमीशन नहीं रखा हुआ। राम का नाम अनमोल है जो संतों के दरबार में बिन मोल के मिलता है।

नशा छोडऩे वाले व्यक्तियों को दिया प्रोटीन आहार, बच्चों को शैक्षणिक सामग्री एवं जरूरतमंदों को एक माह का राशन वितरित :- डेरा सच्चा सौदा के एमएसजी भंडारे के उपलक्ष्य में जरूरतमंदों की सहायता करने के क्रम में नशा छोडऩे वाले व्यक्तियों को प्रोटीन आहार वितरित किए गए।  पावन भंडारे पर सेफ मुहिम के तहत नशा छोडऩे वाले 25 जनों को पोष्टिक आहार दिया गया। पूज्य गुरुजी की प्रेरणा से नशा छोडऩे वाले युवाओं को सेफ कैम्पेन के तहत पूज्य गुरुजी की ओर से 25 युवाओं को हेल्दी डाइट किटें दी गई। इस किट में वेव प्रोटीन एक किलो, मल्टी विटामिन, बादाम एक किलो, पिस्ता 250 ग्राम, 250 ग्राम किशमिश, 250 काजू, छोटी इलायची एक पैकेट, काले चने, इस घोल और ओआरएस आदि शामिल है। इसी प्रकार सच्ची शिक्षा मुहिम के तहत 25 बच्चों को आगामी क्लास की शैक्षिक सामग्री व 25 वृद्ध व विकलांग जरूरतमंद परिवारों को 1 माह का राशन वितरित किया गया।

देश की जवानी पर झूमी साध संगत :- सन्त डॉक्टर एमएसजी की आवाज में आए देशभक्ति के गाने देश की जवानी का ऑडियो-वीडियो भंडारे के दौरान चलाया गया तो साध-संगत की खुशी देखते ही बन रही थी। क्या बच्चे-क्या बूढ़े सभी मंत्रमुग्ध होकर देश की जवानी, मेरे देश की जवानी गाने पर झूम रहे थे। पावन भंडारे के दौरान केसरीसिंहपुर ब्लाक द्वारा एक मंदबुद्धि व्यक्ति को उसके परिजनों को सौंपा गया।








एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ