श्रीगंगानगर, 7 अप्रैल 2024: कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा ने श्रीगंगानगर संसदीय क्षेत्र के सरदारपुरा में आयोजित कार्यक्रम में जनता जर्नादन से संवाद करके कांग्रेस की 5 न्याय तथा 25 गारंटी के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा कि निश्चित ही ये गारंटी आय, समृद्धि, रोजगार का नया सूत्रपात करेगी। इस दौरान सूरतगढ़ के विधायक डूंगर राम गेदर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता बलराम वर्मा, सूरतगढ़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष परसराम भाटिया, डायरेक्टर कमला अठवाल, राजा राम गोदारा, मनदीप सिंह, कृष्ण गोदारा, परमजीत सिंह रंधावा (पूर्व राज्य मंत्री सिख बोर्ड), युवा नेता अमित कड़वासरा आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।
![]() |
| ad space |
इस मौके पर सूरतगढ़ विधायक डूंगर राम गेदर तथा कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा सहित वक्ताओं ने अपने सम्बोधन में कहा कि देश में जिस तरह से केंद्रीय जांच एजेंसिया भाजपा के इशारे पर बदले की कार्रवाईयां कर रही है, यह पूरा देश देख रहा है। महंगाई ने आमजन की कमर तोड़ दी है। भाजपा ने पिछले दस सालों में देश के विकास को दरकिनार कर नफरत की राजनीति से माहौल ‘भययुक्त’ कर डाला है, जो कतई सही नहीं है। मोदी सरकार की कुनीतियों से आज युवा बेरोजगार है, व्यापारी परेशान हैं, किसान आत्महत्या कर रहा है, महिलाओं में असुरक्षा का भाव है। देश का एक राज्य मणिपुर लम्बे समय से हिंसा में जल रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री इन सब ज्वलंत मुद्दों पर न बोलकर संसद को विपक्ष मुक्त करने में लगे हुए हैं।
कुलदीप इंदौरा ने दावा किया कि विपक्ष का कांग्रेसनीत गठबंधन ‘इंडिया’ अगली सरकार बनाने जा रहा है। लोकसभा चुनाव में भाजपा की पराजय से एक नये युग का आरंभ होगा। जनता ने यह तय कर लिया है कि केंद्र की मोदी सरकार को इस बार उखाड़ फेकेंगे। जनसभाओं में उमड़ रही मतदाताओं की भारी भीड़ व मिल रहे अपार जनसमर्थन से कुलदीप इंदौरा की बड़े अंतर से जीत निश्चित हो गई है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों सहित कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
.jpeg)
0 टिप्पणियाँ