Editors Choice

    Redmi Note 14 5G (Titan Black, 8GB RAM 128GB Storage) | Global Debut MTK Dimensity 7025 Ultra | 2100

    Redmi Note 14 5G (Titan Black, 8GB RAM 128GB Storage) | Global Debut MTK Dimensity 7025 Ultra | 2100
    Titan Black, 8GB RAM 128GB Storage | Global Debut MTK Dimensity 7025 Ultra | 2100शानदार ऑफर के लिए क्लिक करे 👆 👆

    Redmi A4 5G (Starry Black, 4GB RAM, 128GB Storage) | Global Debut SD 4s Gen 2 | Segment Largest 6.88

    Redmi A4 5G (Starry Black, 4GB RAM, 128GB Storage) | Global Debut SD 4s Gen 2 | Segment Largest 6.88
    (Starry Black, 4GB RAM, 128GB Storage) | Global Debut SD 4s Gen 2 | Segment Largest 6.88 / शानदार ऑफर के लिए क्लिक करे

    Realme NARZO 70 Turbo 5G ( भारी छूट )

    Realme NARZO 70 Turbo 5G ( भारी छूट )
    Turbo Yellow,6GB RAM,128GB Storage) | Segment's Fastest Dimensity 7300 Energy 5G Chipset | शानदार ऑफर के लिए क्लिक करे

    TOP 5 WEBSITE

    THE GANGANAGAR

    Trading

    THE GANGANAGAR

    सरेआम दिनदिहाड़े दुकानदार को लूटा ,शहर में नशेड़ियों और चोरों का आतंक, इन पर लगाम लगाए पुलिस , अंकुर मगलानी

    चोरो के हौशले बुलंद , सरेआम दिनदिहाड़े दुकानदार को लूटा ,शहर में नशेड़ियों और चोरों का आतंक





    श्रीगंगानगर, 26 अप्रैल। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अंकुर मगलानी ने कहा है कि श्रीगंगानगर शहर में रोजाना कहीं ना कहीं मोटरसाइकिल चोरी हो रहे हैं।वही मोटरसाइकिलों पर सवार बदमाश किस्म के युवक सरेआम महिलाओं से पर्स तथा आम व्यक्तियों से मोबाइल फोन लूट कर फरार हो जाते हैं। इसके अलावा श्रीगंगानगर शहर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में पिछले चार महीनों में चोरी की अनेक बड़ी घटनाएं हुई हैं। पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम रही है। इससे शहरवासियों में व्याप्त है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंकुर मगलानी गुरुवार शाम को गगन पथ पर मनोज एंटरप्राइजेज आइसक्रीम पार्लर पर पहुंचे,जहां बुधवार- गुरुवार की रात को एक्टिवा स्कूटर पर आए दो नकाबपोश युवकों ने पार्लर संचालक को पिस्तौल दिखाकर लूट लिया था।


    श्री मिगलानी ने पार्लर संचालक तथा आसपास के दुकानदारों से बातचीत करते शहर में हो रहीं वारदातों पर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि महिलाएं अब कीमती गहने पहन कर कहीं भी आने-जाने से डरती हैं। न जाने कहां  कौन लुटेरा  लूटकर फरार हो जाए।श्री मगलानी ने कहा कि बेशक पुलिस आइसक्रीम पार्लर में वारदात करने वाले बदमाशों को कुछ ही देर में पकड़ कर अपनी पीठ ठप थापा रही है लेकिन की घटनाओं के अपराधियों के पकड़ में नहीं आने पर पुलिस की कार्यशैली प्रश्नचिन्ह भी लगा हुआ है। पुलिस को  अन् वारदातों के अपराधियों को भी इसी तत्परता से पकड़ना चाहिए। मौके पर मौजूद लोगों से बातचीत करने पर पता चला कि शहर में चार-पांच महीनों में पर्स और मोबाइल फोन लूटने सहित  मोटरसाइकिल चोरी की अनगिनत घटनाएं हुई हैं। 


    रोजाना कहीं ना कहीं मोटरसाइकिल चोरी हो जाता है। डी-ब्लॉक में वकीलों वाली डिग्गी के पास तो रात को एक कर ही चोरी हो गई जो अभी तक नहीं मिली। श्री मगलानी को लोगों ने बताया कि थाने में जाने पर पर्स,मोबाइल फोन लूटने तथा मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं के कई-कई दिन तक मुकदमे ही दर्ज नहीं किए जाते। लोगों की सुनवाई नहीं होती। विगत फरवरी माह में जवाहरनगर में तहसील ऑफिस के पास कार में सवार युवकों से 6 लाख से अधिक की नगदी लूट लेने की सनसनीखेज वारदात में पुलिस ने साजिश रचने वाले एक युवक को तो गिरफ्तार कर लिया लेकिन वारदात करने वाले चार-पांच अन्य बदमाश ना तो पड़े और ना ही लूटी गई राशि अभी तक बरामद की है।इसी प्रकार लोगों ने यह भी बताया कि पिछले दिनों जवाहरनगर के सेक्टर नंबर 7 में टेलिफोन कॉलोनी के समीप बीएसएनल से रिटायर्ड कर्मचारी  घर में लाखों की चोरी हो गई। 



    उसके घर से काफी विदेशी मुद्रा भी चोरी हुई है। इससे दो-तीन दिन पहले सेक्रेड हार्ट स्कूल के समीप गणपति नगर में भी एक व्यापारी के सूने मकान से चोर लाखों रुपए का कीमती सामान ले गए। न्यू विनोबा बस्ती में भी एक घर में तीन दिन पहले चोरी की एक वारदात हुई है। 

    यह भी पढ़े..भाजपा प्रत्याशी प्रियंका बैलान मेघवाल की जीत राजस्थान की बड़ी जीतों में शामिल होकर रिकॉर्ड बनाएगी

    स्वामी विवेकानंद कॉलोनी में भी दो-तीन चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। यही नहीं विधानसभा चुनाव होने के कुछ दिन बाद ही जवाहरनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में भाजपा के ही एक विधायक के रिश्तेदार के घर में सरेआम दिन में चोरी की बड़ी वारदात हो गई।इस वारदात में भी लाखों रुपए के जेवरात तथा नगद राशि चोर ले उड़े थे। ऐसी और भी छोटी-बड़ी चोरी की अनेक घटनाएं हुई हैं। श्री मगलानी ने आरोप लगाया कि भाजपा का राज आने के बाद श्रीगंगानगर शहर में न केवल आपराधिक वारदातें बढी हैं बल्कि बड़ी तेजी से नशाखोरी भी बढ़ती जा रही है। 

    चार महीनों में ही श्रीगंगानगर शहर में लगभग एक दर्जन युवाओं की मौत नशे के कारण हो चुकी है। यह युवक या तो नशा नहीं मिलने अथवा ज्यादा नशा करने से मारे गए। कुछ ने तो नशों से परेशान होकर खुदकुशी कर ली।पुलिस छोटे-मोटे नशा तस्करों को पकड़ कर खानापूर्ति कर रही है। बड़े तस्करों तक पुलिस के हाथ नहीं पहुंचते। शहर में पर्ची सट्टा और क्रिकेट सट्टा पहले से ज्यादा बड़े पैमाने पर खुलेआम चल रहा है। 

    आईपीएल के चल रहे सीजन में अनेक क्रिकेट बुक्की सक्रिय हैं। अभी तक पुलिस ने एक भी क्रिकेट बुक्की या सट्टेबाज को नहीं पकड़ा। कांग्रेस जिलाध्यक्ष सवाल खड़ा किया है कि आखिर किसके संरक्षण में क्रिकेट सट्टा चल रहा है?अगर किसी का संरक्षण नहीं है तो फिर पुलिस सट्टेबाजों को पकड़ती क्यों नहीं? उन्होंने प्रशासन और पुलिस को चेतावनी दी है कि अगर ऐसे तमाम अपराधियों को पकड़ नहीं गया तो कांग्रेस लोगों को साथ लेकर आंदोलन करेगी। जिला कलेक्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक ऑफिस पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ